व्यापारियों के कारोबार में पार्किंग बनी रोड़ा

सोलन—सोलन के पुराना बस स्टैंड के आसपास पार्किंग न होने के कारण व्यापारियों का कारोबार उजड़ रहा है। पार्किंग न होने से शहर के व्यापारियों का काम कम हो गया है। इस समस्या से परेशान व्यापार मंडल सोलन ने हाल ही में सीएम जयराम ठाकुर को एक शिकायत पत्र भेजा है। इसमें उल्लेख किया है कि पुराना बस स्टेंड पर एक बहुमंजिला पार्किंग बनाने के लिए बीते 23 वर्षों से कवायद चल रही है। लेकिन अभी तक पार्किंग के नाम पर एक पत्थर नहीं लगा है। शिकायत पत्र में यह भी कहा गया है कि यह जमीन सेना के अधीन है। वर्ष 1996 से इस संदर्भ में सेना से बात चल रही है, लेकिन अभी तक नतीजा शून्य है। सीएम को भेजी शिकायत में सरकार को अवगत करवाया कि व्यापारियों ने पिछली कांग्रेस सरकार के समय भी इस मुद्दे को कई दफा उठाया गया। लेकिन तत्कालीन सरकार ने भी कोई रूचि नहीं ली। नतीजतन आज इसका खामियाजा व्यापारियों को उठाना पड़ रहा है। शिकायत पत्र के माध्यम से यह भी बताया गया कि सोलन शहर की जनसंख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही शहर में वाहनों की संख्या भी बहुत बढ़ गई है। शहर के अप्पर बाजार, मालरोड, लोअर बाजार, गंज बाजार है। इन बाजारों में ही शहर की मुख्य दुकानें है। यहां खरीददारी के लिए सैकड़ों लोग आते है, लेकिन पार्किंग न होने की वजह इन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दूरदराज आदि क्षेत्रों से यदि लोग अपने वाहनों में आ भी जाए तो पार्किंग न होने के कारण मजबूरन अपने वाहन सड़क किनारे ही पार्क करने पड़ते है। जिसका इन्हें चालान काट कर खामियाजा भुगतना पड़ता है। जहां हर रोज हजारों के हिसाब से ग्रहक आते है। बहुत से ग्रहक दूर दराज के इलाकों से खरीददारी करने आते है। यह ग्रहक अपनी कारों और स्कूटर आदि से आते है पर इन सब बजारों के पास कोई भी बड़ी पार्किंग नहीं है अगर ग्रहक पांच  मिनट के लिए भी अपनी गाड़ी आदि कहीं खड़ी कर देता है तो पुलिस चलान कर देती है और ग्रहक को 500 रुपए फाईन देना पड़ता है।