व्हाट्सऐप पर पांच नए फीचर्स

By: Jul 16th, 2019 12:05 am

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में आए दिन नए फीचर्स की खबरें देखते होंगे। इनमें से कुछ फीचर्स आम यूजर्स तक नहीं पहुंच पाते हैं। वजह ये है कि इन फीचर्स की टेस्टिंग की जाती है और बीटा बिल्ड में दिया जाता है। इसके बाद अगर कंपनी इसे कुछ वजहों से हटा देती है और इस तरह ये फीचर टेस्टिंग से ही वापस हो जाता है। पिछले कुछ समय से व्हाट्सऐप में कई फीचर्स आए हैं, लेकिन हम आपको इनमें से टॉप-5 फीचर्स के बारे में बताते हैं जो आपके लिए फादेमंद होंगे। मुमकिन है इनमें से आप कुछ फीचर्स के बारे में जानते होंगे। कई बार ऐसा होता है कि फीचर्स तो आ जाते हैं, लेकिन यूजर्स इसे नोटिस नहीं करते हैं। प्रोफाइल फोटो सेव करने का ऑप्शन बंद ः अब व्हाट्सऐप यूजर्स की प्रोफाइल फोटो सेव करने का ऑप्शन बंद कर दिया गया है। कंपनी ने इसे यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर किया है, लेकिन अभी भी स्क्रीनशॉट का ऑप्शन है। कंपनी अगर स्क्रीनशॉट का भी ऑप्शन बंद कर दे तो ज्यादा बेहतर होता। एलबम इंप्रूवमेंट ः  अब व्हाट्सऐप पर फोटोज सेंड या रिसीव करने पर आपके पास पहले से ज्यादा जानकारी मिलती है। आप देख पाएंगे कि एलबम में कितने फोटोज हैं। इसके साथ ही फाइल साइज भी दिखेगी। एलबम के लेआउट में भी बदलाव किया गया है। गलती से किसी को फोटोज नहीं भेज पाएंगे ः इस फीचर के तहत अब आप व्हाट्सऐप पर किसी को कोई फोटो सेंड कर रहे हैं, तो यहां जिसे सेंड कर रहे हैं, उसका नाम दिखेगा। इससे पहले तक इस तरह का फीचर नहीं था और इस वजह से कई फोटोज किसी दूसरे के पास जाती थीं। खास कर तब जब किसी कॉन्टैक्ट ने कोई प्रोफाइल फोटो न लगा रखी हो। फॉर्वर्ड काउंट फीचर ः व्हाट्सऐप ने कुछ समय पहले ही इस प्लेटफॉर्म पर फॉर्वर्ड किए गए मैसेज में फारवर्डड का लेबल देना शुरू किया है। अब एक नया फीचर आया है, जिसके तहत यूजर्स ये भी देख सकेंगे कि फारवर्ड किए गए मैसेज को इससे पहले कितने बार लोगों ने फॉरवर्ड किया है। ये फीचर फर्जी खबरों को रोकने का काम भी कर सकता है। बिना व्हाट्सऐप ओपन करे ही भेजें मैसेज ः हालांकि यह नया फीचर नहीं है, लेकिन कई लोग अभी भी इस फीचर के बारे में नहीं जानते हैं। अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हैं तो सीधे गूगल ऐप पर सर्च में जाकर बिना व्हाट्सऐप ओपन किए किसी को मैसेज भेज सकते हैं। इसके लिए सर्च में जाकर व्हाट्सऐप लिखें। इसके बाद आपको सेंड ए व्हाट्सऐप मैसेज का ऑप्शन दिखेगा। यहां से आप कॉन्टैक्ट्स सर्च करके डायरेक्ट व्हाट्सऐप मैसेज कर सकते हैं और आपको व्हाट्सऐप ओपन करने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए आपके स्मार्टफोन व्हाट्सऐप लॉग्ड इन होना जरूरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App