शहीदों के परिजन पहन सकेंगे मेडल

By: Jul 24th, 2019 12:09 am

नई दिल्ली –करगिल विजय दिवस के 20 साल मनाते हुए भारतीय सेना ने एक अहम फैसला किया है। अब भारतीय सेना के शहीदों और पूर्व सैनिकों के परिजन भी उनकी बहादुरी के लिए मिले मेडल पहन सकेंगे। कुछ खास मौकों पर उन्हें यह पहनने की इजाजत दी गई है। इस संबंध में भारतीय सेना की तरफ से ऑर्डर जारी कर दिया गया है। भारतीय सेना की तरफ से जारी ऑर्डर में कहा गया है कि अब तक मेडल वही फौजी या रिटायर्ड फौजी पहन सकते हैं, जिन्हें वह मेडल उनकी बहादुरी या देशसेवा के लिए मिला है, लेकिन शहीदों और पूर्व सैनिकों के परिजनों (नेक्स्ट ऑफ किन) ने यह इच्छा जताई थी कि वह मृत पूर्व सैनिकों के सम्मान में उनके कमाए हुए मेडल पहन सकें। यह अपील की गई थी कि खास मौकों में उन्हें यह पहनने की इजाजत दी जाए। भारतीय सेना ने इस मसले को देखा और महसूस किया कि इसकी इजाजत देने से शहीदों और पूर्व सैनिकों के परिजनों में गर्व का भाव आएगा और इसके जरिए शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा सकेगी। कुछ देशों में इसकी इजाजत है। भारतीय सेना ने तय किया है कि अब परिजन फैमिली मेडल को दाईं छाती पर पहन सकते हैं। खास मौकों पर जैसे वॉर मेमोरियल में होमेज सेरेमनी या अंतिम संस्कार के वक्त वह फैमिली मेडल (पति, पत्नी, पेरेंट्स, दादा, परदादा, बच्चे) पहन सकते हैं। जहां फौजी और रिटायर्ड फौजी अपने मेडल बाईं छाती पर पहनते हैं, वहीं परिजन फॉर्मल सिविल ड्रेस में मेडल दाईं छाती पर पहन सकेंगे। अगर एक सेट से ज्यादा फैमिली मेडल हैं तो एक सेट पहन सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App