शहीद दिवस पर ममता ने दिखाई ताकत

By: Jul 22nd, 2019 12:04 am

ईवीएम-नोटबंदी के बहाने बीजेपी पर जमकर हमला बोला

कोलकाता -लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद लोगों के दिलों को जीतने में लगीं तृणमूल कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहीद दिवस के बहाने रविवार को कोलकाता में शक्ति प्रदर्शन किया। ममता बनर्जी ने अपने पूरे भाषण में ईवीएम, नोटबंदी, हिंदू-मुसलमान, बांग्ला के बहाने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। बेहद आक्रामक नजर आ रहीं ममता ने बीजेपी को डकैतों की पार्टी बताया। ममता बनर्जी ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव इतिहास नहीं, बल्कि रहस्य है। लोकसभा चुनाव में ईवीएम और सीआरपीएफ के इस्तेमाल से उन्होंने (बीजेपी) चुनाव जीता। उन्हें केवल 18 सीटें मिली हैं। कुछ सीटें पाकर वे हमारी पार्टी के कार्यालयों पर कब्जा कर रहे हैं और हमारे लोगों को पीट रहे हैं। मैं चुनाव आयोग से अनुरोध करती हूं कि पंचायत और नगर निगम के चुनाव बैलट पेपर से कराए जाएं। ममता ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने और चुनाव के दौरान कालेधन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए देश में चुनाव सुधार जरूरी है। टीएमसी चीफ ने चुनाव की सरकारी फंडिंग की भी मांग की। उन्होंने कहा कि यह मत भूलिए कि पहले इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी और अमरीका में भी ईवीएम का इस्तेमाल किया गया, लेकिन अब उन्होंने उसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया है… तो ऐसे में हम क्यों मतपत्र वापस नहीं ला सकते?

विधायकों को दो करोड़ का लालच दे रही बीजेपी

ममता ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और निर्वाचित प्रतिनिधियों को धमकी दे रही हैं कि यदि वे बीजेपी के संपर्क में नहीं आएंगे तो उन्हें चिटफंड घोटाला मामलों में जेल भेज दिया जाएगा। ममता ने आरोप लगाया कि बीजेपी पाला बदलने की स्थिति में हमारे विधायकों को दो करोड़ रुपए और एक पेट्रोल पंप देने की पेशकश कर रही है, कर्नाटक की तरह बीजेपी हर जगह खरीद-फरोख्त में शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App