शहीद पृथ्वीसिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रत्तेवाली में पौधारोपण

By: Jul 18th, 2019 12:02 am

पंचकूला – पौधागिरी कार्यक्रम के तहत शहीद पृथ्वीसिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रत्तेवाली में पौधारोपण किया गया और छठीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को वन विभाग की ओर से निःशुल्क पौधे उपलब्ध करवाए गए। उप जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता नैन ने पौधारोपण करके पौधागिरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्व शिक्षा अभियान की जिला परियोजना अधिकारी उर्मिल व स्कूल के प्रिंसिपल व अध्यापकों ने भी पौधे लगाए। इस मौके पर सुनीता नैन ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे न केवल स्वयं पौधारोपण करें, बल्कि अपने परिजनों को भी इस कार्य में सहयोग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बच्चें किसी भी कार्य के लिए सबसे बेहतर संदेशवाहक होते है और पौधागिरी कार्यक्रम में भी बच्चों द्वारा महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की जा रही हैं। उन्होंने बच्चों को पौधों की उचित देखभाल के लिए प्रेरित किया और कहा कि पौधों में आवश्यकतानुसार पानी डालें व उनकी उचित देखभाल करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App