शहीद स्मारक को दें जमीन

By: Jul 11th, 2019 12:10 am

पांवटा में डीसी सिरमौर से मिला भूतपूर्व सैनिक संगठन,पांवटा-शिलाई के प्रतिनिधिमंडल ने रखी मांग

पांवटा साहिब-भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा-शिलाई का एक प्रतिनिधिमंडल संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में जिला उपायुक्त डा. आरके परूथी से मिला। संगठन ने डीसी सिरमौर के समक्ष अपनी मांगें रखी, जिसमंे मुख्य रूप से पांवटा साहिब में शहीद स्मारक हेतु भूमि आबंटन, 26 जुलाई, 2019 को कारगिल विजय दिवस मनाने हेतु तथा बुजुर्ग भूतपूर्व सैनिक तरुण सिंह की चचेरे भाइयों द्वारा हड़पी गई जमीन के निपटारे की मांग की गई। इस दौरान संगठन ने जिलाधीश सिरमौर का पांवटा साहिब पहुंचने पर स्वागत भी किया और उन्हें अपना मांग पत्र सौंपकर उनकी मांगों पर ध्यान देने का आग्रह किया। गौर हो कि पांवटा साहिब मंे शहीद स्मारक बनाने की मांग को लेकर संगठन हर स्तर पर अपने प्रयास कर रहा है। संगठन इस विषय के संबंध में स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी, उपप्रभागीय न्यायाधीश से भी मिल चुका है और इन्होंने भूमि आबंटन का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सिरमौर प्रवास के दौरान उनसे भी मिल चुका है जिन्होंने संगठन के सामने ही जिला उपायुक्त को जल्दी ही भूमि आबंटित करने की बात कही थी। उसके बाद गत दिनों एसडीएम पांवटा सहित संगठन नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णा धीमान व उपाध्यक्ष नवीन शर्मा से भी मिला, जिन्होंने श्री देईजी साहिबा मंदिर न्यास के साथ लगते पार्क में जिला उपायुक्त महोदय की स्वीकृति के पश्चात शहीद स्मारक हेतु भूमि आबंटित करने की बात कही। इसी मांग को लेकर मंगलवार को अजय कृष्ण शर्मा, एसपी जिला सिरमौर और राजकुमार ठाकुर तहसीलदार पांवटा साहिब की मौजूदगी में जिला उपायुक्त डा. आरके परूथी से मिला, जिस पर जिला उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि इन कार्यों को जल्द ही पूरा कर जल्दी ही इसकी जानकारी संगठन को दी जाएगी। गौर हो कि संगठन ने 26 जुलाई, 2018 को मुख्यातिथि विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, विशिष्ट अतिथि विधायक सुखराम चौधरी व जिला उपायुक्त ललित जैन की उपस्थिति में कारगिल विजय दिवस का भव्य आयोजन किया था। पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र तहसील रोनहाट, तहसील शिलाई, तहसील कमरऊ तथा तहसील पांवटा साहिब के दूरदराज के गांव व क्षेत्र से कई वीर सपूतों ने देश के लिए प्राण न्योछावर किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App