शादी का पंजीकरण करने से पहले दूल्हा दुल्हन को परिवार के साथ लगाना पड़ेगा पौधा

By: Jul 23rd, 2019 12:10 am

कुनिहार—विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत हाटकोट ने हरियाली को बचाने की मुहिम शुरू की है। इसी कड़ी में पंचायत ने फैसला लिया है कि पंचायत में शादी का नाम दर्ज करने से पहले दूल्हा-दुल्हन को परिवार के साथ एक पौधा लगाना होगा। इस आशय का निर्णय सोमवार को ग्राम पंचायत की बैठक में लिया गया। प्रधान सुनीता ठाकुर ने बताया की  पंचायत ने यह फैसला लिया है कि जब भी पंचायत में बच्चे के जन्म पर व विवाह दर्ज कराने पर एक-एक पौधा लगाने के प्रेरित किया जाएगा, ताकि हमारा पर्यावरण हरा भरा रह सके उसके बाद उसका नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। कोई झूठ न  बोले इसलिए संबंधित वार्ड पंच की देख रेख में यह पौधरोपण किया जाएगा। उसकी रिपोर्ट पंच, पंचायत को देगा उसके आधार पर ही नाम दर्ज किया जाएगा। इसी सिलसिले में सोमवार को ग्राम पंचायत हाटकोट के वार्ड नंबर-तीन में देवेंद्र पाठक के पुत्र का विवाह 13 जुलाई को संपन्न हुआ था। जिस पर उन्होंने अपनी पुत्रवधू चांदनी व पुत्र जितेन पाठक के द्वारा बेलपत्री का पौधा लगाया। वहीं इस मौके पर वार्ड सदस्य  संतोष शर्मा, भूपेंद्र योगीराज, देवेंद्र पाठक, बृजबाला शर्मा, जागृति शर्मा व लता देवी इस मौके पर मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App