शिक्षा में 20 करोड़ से आएगा सुधार

By: Jul 18th, 2019 12:15 am

एचपीटीयू के वाइस चांसलर का ऐलान, वर्ल्ड बैंक से मिली ग्रांट

हमीरपुर   – तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में बुधवार को तकनीकी शिक्षा में सुधार को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई। कार्यशाला में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. एसपी बंसल ने एचपीटीयू के अधीन चल रहे तकनीकी कालेज एवं उनमें सुधारों पर चर्चा की। इस मौके पर उपस्थित हुए निदेशक तकनीकी शिक्षा विभाग शुभकरण तथा शिक्षाविद दिनकर बुराथोकी ने तकनीकी विवि में चल रहे कोर्सेज में सुधारों को लेकर बहुमूल्य सुझाव दिए। इस मौके पर तकनीकी विवि के वाइस चांसलर प्रो. एसपी बंसल ने बताया कि विश्वविद्यालय को वर्ल्ड बैंक से एचआरडी मंत्रालय द्वारा करीब 20 करोड़ रुपए मिले हैं। इसके तहत तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा आठ करोड़ रुपए की ग्रांट से विश्वविद्यालय के तहत आने वाले सभी कालेज ऑनलाइन किए जा रहे हैं। प्रो. बंसल ने बताया कि विवि के नए कैंपस में ई-लाइब्रेरी, वेब स्टूडियो तथा अन्य आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय से पासआउट छात्रों को रोजगार मुहैया करवाने तथा प्लेसमेंट स्कोर बढ़ाने के लिए विभिन्न कंपनियों के साथ एमओयू  साइन किए गए हैं। प्रो. बंसल ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रदेश भर में चार ज़ोन बनाकर रोजगार मेले आयोजित करेगा, जिनमें प्रतिष्ठित कंपनियां हिस्सा लेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App