शिमला में एक और इंडियन कॉफी हाउस

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

शिमला—इंडियन कॉफी हाउस की कॉफी का टेस्ट अब काली बाड़ी स्टेट बैंक के पास भी मिलेेगा। इंडियन कॉफी हाउस ने शिमला शहर मंे अपनी तीसरी शाखा खोल दी है जिससे शहर के लोगांे व पर्यटकों को सुविधा मिलेेगी। सालों से माल रोड पर  एकमात्र कॉफी हाउस स्कैंडल प्वाइंट के पास चल रहा है और यहां बैठने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। इंडियन कॉफी हाउस की कॉफी का टेस्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी नहीं भूले जिन्होंने हिमाचल मंे भाजपा के प्रभारी रहते हुए कई बार यहां बैठकर कॉफी का स्वाद लिया। इतना ही नहीं बतौर प्रधानमंत्री भी वह शिमला आए तो जाते-जाते इंडियन कॉफी हाउस की कॉफी की चुस्कियां जरूर लगा गए। इससे समझा जा सकता है कि यहां की कॉफी कितनी मशहूर है जिसे पीने के लोग एक तरह से उसके आदी बन चुके हैं। शिमला में कई ऐसे बुजुर्ग हैं जोकि सालों से इंडियन कॉफी हाउस की कॉफी पीते आ रहे हैं। उनकी सुबह इस कॉफी के बिना नहीं होती। दूर-दूर से लोग सुबह इंडियन कॉफी हाउस पहुंचते हैं और कईयों का तो पूरा दिन ही यहां पर गुजरता है। प्रदेश की राजनीतिक गतिविधियों के बारे में जानना हो तो कॉफी हाउस में आ सकते हैं क्योंकि यहां पर कभी सरकार बनती है तो कभी ढह जाती है। यहां आने वाले लोग हर तरह की बातचीत यहां करते हैं जिसके चलते इंडियन कॉफी हाउस एक फेमस प्वाइंट है। स्कैंडल प्वाइंट के बाद लोग कॉफी हाउस में ही  मिलते हैं। इसकी इतनी खूबियों के चलते ही यहां पर कॉफी हाउस की और शाखा की जरूरत महसूस की जा रही थी जोकि मंगलवार से काली बाड़ी के पास स्टेट बैंक के साथ खोल दी गई है। शिमला के विधायक व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इंडियन कॉफी हाउस की इस शाखा का शुभारंभ किया। बता दें कि शिमला में इससे पहले एक शाखा दो-तीन साल पहले खोली गई थी। वह कुसुम्पटी क्षेत्र में है जहां पर भी लोगों की खूब भीड़ रहती है। इस तरह से अब इंडियन कॉफी हाउस की बढ़ती डिमांड के चलते शहर में इसकी तीन शाखाएं हो गई हैं। कॉफी हाउस की कॉफी का मजा लेने वाले अब कहीं पर भी जाकर स्वाद ले सकते हैं। शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर कहा कि यहां की कॉफी वह सालों से पीते आ रहे हैं और शिमला की पहचान में इंडियन कॉफी हाउस का बड़ा नाम है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App