शिलाई में 14 को परखेंगे लोगों की सेहत

By: Jul 12th, 2019 12:05 am

नाहन। श्री साई अस्पताल नाहन के सौजन्य से शिलाई में खोले गए श्री साई क्लीनिक में 14 जुलाई को सुबह 11 बजे से एक निःशुल्क कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्री साई अस्पताल के संस्थापक एवं लिप्रोस्कोपिक सर्जन दिनेश बेदी लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच करेंगे। अस्पताल के निदेशक डा. राकेश बेदी ने बताया कि शिलाई में क्लीनिक खोले जाने पर स्थानीय लोगों की तरफ से क्लीनिक में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप की मांग की जा रही थी, जिसके चलते 14 जुलाई रविवार के दिन कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमेंं बेस्ट लिप्रोस्कोपिक सर्जन डा. दिनेश बेदी, जो कि दूरबीन से आपरेशन करने में विशेषज्ञ हैं के द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। कैंप में पित्ते की पथरी, अपैंडिक्स में सूजन, हर्निया, गुर्दे बढ़ने की परेशानी, बवासीर, अंडकोषों में पानी भरना, छाती में रसोली, बच्चेदानी की रसोली, अंडाशय की रसोली, अत्यधिक महावारी अथवा कम महावारी का आना, नलियों की रूकावट, बांझपन सहित शरीर में किसी भी प्रकार की गांठे जैसे रोगों की जांच मुफ्त की जाएगी। इस बारे में अस्पताल संस्थापक डा. दिनेश बेदी ने बताया कि इस कैंप के दौरान रोगी के खून की जांच में 25 फीसदी तक रियायत दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शिलाई क्षेत्र एक दुर्गम क्षेत्र है, जहां से लोगों का नाहन आना कठिनाइयों से भरा होता है। ऐसे रोगियों के लिए ये कैंप लाभकारी रहेगा। ज्यादा से ज्यादा लोग इस कैेंप का लाभ ले सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App