शिवालिक स्कूल में बाढ़

गरली, ज्वालामुखी—नंगल चौक डाडासीबा में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश ने शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में तबाही मचा दी।  स्कूली की बाउंडरी वाल टूटने से सारा गंदा पानी में स्कूल कैंपस में घुस गया। इससे स्कूल का तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है।  शिवालिक स्कूल के प्रबंधक मलकीयत सिंह राणा ने बताया कि ग्राम पंचायत नंगल चौक द्वारा आधी अधूरी बनाई गई जल निकासी नाली की वजह से स्कूल की दो दीवारें गिर गई हैं। भगवान का शुक्र रहा कि इन दिनों स्कूलों मंे छुट्टियां चली हुई हैं, वरना दिन के समय बाढ़ आती तो बड़ा हादसा हो सकता था।  प्रबंधक मलकीयत सिह राणा ने स्थानीय पुलिस चौकी डाडासीबा में शिकायत दर्ज करवाई है। उनका आरोप है कि  जल्द पानी की निकासी की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो स्कूल के चार मंजिला भवन को खतरा पैदा हो सकता है।  ग्राम  पंचायत प्रधान प्रकाश चंद धीमान  ने बताया कि मामला ध्यान में है। मगर यह एक प्राकृतिक आपदा है, इसमें पंचायत की कोई गलती नहीं है।