शीला, पासवान को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

By: Jul 22nd, 2019 11:42 am

मौजूदा लोकसभा के सदस्य रामचंद्र पासवान और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देने के बाद संसद के निचले सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी गयी। संसद के उच्च सदन राज्यसभा में भी श्रीमती दीक्षित को श्रद्धांजलि दी गयी।लोकसभा में पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरु होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन काे श्री पासवान और श्रीमती दीक्षित के निधन की सूचना दी। उन्होंने बताया कि श्री पासवान 13वीं, 14वीं एवं 16वीं लोकसभा के सदस्य रहे। वह 17वीं लोकसभा में बिहार की समस्तीपुर सीट से निर्वाचित हुए थे। 57 वर्षीय श्री पासवान विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों से जुड़ी संसदीय स्थायी समितियों के सदस्य रहे तथा वह सक्रिय सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में दलितों एवं पिछड़ों के कल्याण के लिए काम करते रहे।लाेकसभा अध्यक्ष ने कहा कि श्रीमती दीक्षित आठवीं लोकसभा में उत्तर प्रदेश की कन्नौज सीट से सदस्य निर्वाचित हुईं थीं। वह तीन बार दिल्ली विधानसभा की सदस्य रहीं। वह 1998 से 2013 के बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री और 2014 में केरल की राज्यपाल भी बनीं थीं। वह केन्द्र सरकार में शहरी विकास समेत कई विभागों की मंत्री भी रहीं।
बाद में सदन के सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण किया। अध्यक्ष ने इसके पश्चात सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की। राज्यसभा में 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही सभापति एम वेंकैया नायडू ने श्रीमती दीक्षित के निधन की सूचना दी और सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात शून्यकाल की कार्यवाही आरंभ हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App