शुभंकर, श्रीकांत, प्रणय दूसरे दौर में

By: Jul 31st, 2019 4:53 pm

 

 

 

पांचवीं वरीयता प्राप्त भारत के किदाम्बी श्रीकांत अौर एच एस प्रणय ने यहां थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में चुनौतीपूर्ण शुरूआत के बाद पुरूष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि शुभकंर डे भाग्यशाली रहे जिन्हें विश्व के नंबर एक जापान के केंतो मोमोता के खिलाफ पहले राउंड में वॉकओवर मिल गया।गैर वरीय सौरभ वर्मा को पुरूष एकल जबकि महिला एकल में भारत की साई उत्तेजिता राव चुक्का को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि मिश्रित युगल में सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने कड़े संघर्ष के बाद दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।विश्व में 10वीं रैंकिंग के खिलाड़ी श्रीकांत को अपने से काफी निचली 96वीं रैंकिंग के चीनी खिलाड़ी रेंग पेंग बो से एक घंटे आठ मिनट तक 21-13, 17-21, 21-19 से संघर्ष करने के बाद जाकर पहले दौर में जीत मिली। टूर्नामेंट में पांचवीं वरीय भारतीय खिलाड़ी का यह बो के खिलाफ करियर में पहला मुकाबला था। वह दूसरे दौर में अब थाईलैंड के खोसित फेतप्रदब से भिड़ेंगे जिन्हें इस वर्ष उन्होंने मलेशिया ओपन में भी हराया था।

प्रणय ने अपने मुकाबले में हांगकांग के वांग विंग की विंसेट को लगातार गेमों में 46 मिनट में 21-16, 22-20 से पराजित किया। गैर वरीय भारतीय खिलाड़ी ने इस जीत से विंसेट के खिलाफ करियर रिकार्ड 5-1 पहुंचा दिया है।एक अन्य भारतीय खिलाड़ी 41वीं रैंकिंग के शुभंकर को शीर्ष वरीय मोमोता के टूर्नामेंट से हटने का फायदा मिल गया और वह सीधे दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। हालांकि सौरभ को सातवीं वरीय जापान के कांता सूनेयामा से एक घंटे चार मिनट के कड़े संघर्ष के बाद 23-21, 19-21, 21-5 से हार झेलकर बाहर होना पड़ा है। मिश्रित युगल की भारतीय जोड़ी सात्विकसेराज और अश्विनी को भी पहले ही दौर में शिकस्त मिल गयी। उन्हें पांचवीं वरीय मलेशिया के चान पेंग सून और गोह लियू यिंग ने एक घंटे दो मिनट के संघर्ष में 21-18, 18-21, 21-17 से पराजित किया। हालांकि प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बना ली है। उन्होंने जापान के कोहेई गोंडो और आयाने कुरीहारा को 36 मिनट तक चले मैच में 21-16, 21-13 से लगातार गेमों में हराया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App