शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 68 और निफ्टी 30 अंक चढ़े

बजट से एक दिन पहले सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक बीएसई कारोबार बंद होने के समय तक 68.01 (0.17%) अंक चढ़कर 39,908.06 पर जबकि निफ्टी 30 अंक (0.25%) चढ़कर 11,946.75 पर बंद हुआ। इससे पहले गुरुवार सुबह शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 78.40 अंक (0.20%) मजबूत होकर 39,917.65 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.05 अंक (0.10%) की उछाल के साथ 11,928.80 पर खुला। 

कारोबार बंद होने के समय निफ्टी (NSE) पर 31 शेयरों में लिवाली जबकि 19 शेयरों में बिकवाली हो रही थी। वहीं सेंसेक्स (बीएसई) पर 21 कंपनियों के शेयर हरे जबकि 10 शेयर लाल रंग के निशान पर कारोबार कर रहे थे। 

इन शेयरों में रही तेजी 
बीएसई पर भारती एयरटेल में 2.53 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 1.76 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक में 1.61 प्रतिशत, कोटक बैंक में 1.45 प्रतिशत और टाटामोटर्स डीवीआर में 0.69 प्रतिशत की तेजी देखी गई। वहीं निफ्टी पर यूपीएल के शेयर में 6.87 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 2.52 प्रतिशत, ब्रिटानिया में 1.91 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 1.76 प्रतिशत और अल्ट्रा टेक सीमेंट लिमिटेड में 1.71 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। 

इन शेयरों में रही गिरावट 
यस बैंक के शेयर में 3.56 प्रतिशत, एचसीएल टेक में 1.15 प्रतिशत, वेदांता लिमिटेड में 1.04 प्रतिशत, सनफार्मा में 0.90 प्रतिशत और टाटा स्टील में 0.43 प्रतिशत की गिरावट हुई थी। वहीं निफ्टी पर यस बैंक के शेयर में 3.06 प्रतिशत, टाइटन में 2.90 प्रतिशत, ज़ी एंटरटेनमेंट ऐंटरप्राइजेज लिमिटेड में 1.26 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.19 प्रतिशत और एचसीएल टेक में 1.11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।