शेयर बाजार में गिरावट पर ब्रेक

By: Jul 31st, 2019 5:11 pm

वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर हुयी लिवाली के बल पर दो दिनों की गिरावट से उबरते हुये बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त बनाने में सफल रहे। बीएसई का 30शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 83.88 अंक बढ़कर 37481.12 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 32.60 अंक उठकर 1118 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में मझौली और छोटी कंपनियों में अधिक लिवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.72 प्रतिशत बढ़कर 13643.38 अंक पर अौर स्मॉलकैप 0.34 प्रतिशत बढ़कर 12692.18 अंक पर रहा। बीएसई में अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें धातु 2.43 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.06 प्रतिशत और ऑटो 1.26 प्रतिशत प्रमुख है। टेलीकॉम समूह में सबसे अधिक 1.63 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई में कुल 2633 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1355 गिरावट में और 1137 बढ़त में रहे जबकि 141 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर जर्मनी के डैक्स के 0.29 प्रतिशत की बढत को छोड़कर शेष सभी प्रमुख शेयर बाजार गिरावट में रहे जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.69 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.67 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.69 प्रतिशत, हांगकांग की हैंगसेंग 1.31 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.86 प्रतिशत शामिल है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App