शेयर बाजार में दूसरे दिन तेजी जारी

मुंबई – वैश्विक स्तर के मिश्रित रूझानों के बीच घरेलू स्तर पर टेक और आईटी समूह की कंपनियों को छोड़कर लगभग सभी समूहों में हुयी चौतरफा लिवाली के बल पर शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी का रूख बना रहा। बीएसई का सेंसेक्स 234.33 अंक चढ़कर 39 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर 39131.04 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 72.07 अंक चढ़कर 11661.05 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.69 प्रतिशत चढ़कर 14565.01 अंक पर और स्मॉलकैप 0.27 प्रतिशत उठकर 13726.54 अंक पर रहा। बीएसई में टेक और आईटी समूह को छोड़कर सभी समूहों में तेजी रही। टेक 0.31 प्रतिशत और आईट 0.38 प्रतिशत उतर गया। बीएसई में कुल 2631 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1162 बढ़त में और 1300 गिरावट में रहे जबकि 169 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर मिश्रित रूख देखा गया जिसमें जापान का निक्की 0.6 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.16 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स् 0.04 प्रतिशत उतर गया। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.42 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.23 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.45 प्रतिशत की बढ़त रहा।