शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 793 अंक और निफ्टी 253 अंक नीचे

 

वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार में रही भारी गिरावट से कमजोर निवेशधारणा के कारण घरेलू स्तर पर सोमवार को पूंजी बाजार में जबदरस्त बिकवाली हुयी जिससे सेंसेक्स 793 अंक और निफ्टी 253 अंक फिसल गया। शुक्रवार को आम बजट पेश किये जाने के बाद शेयर बाजार में भारी बिकवाली हुयी थी। उसके बाद आज बाजार खुला। बजट से निराश निवेशकों को वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक रूख ने अधिक हतोत्साहित कर दिया जिससे उन्होंने जमकर बिकवाली की।बीएसई का सेंसेक्स 792.82 अंक फिसलकर 38720.57 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 252.55 अंक लुढ़ककर 11558.60 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी जमकर बिकवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 2.12 प्रतिशत उतरकर 14432.53 अंक पर और स्मॉलकैप 2.46 प्रतिशत गिरकर 13794.53 अंक पर रहा।