शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट

By: Jul 23rd, 2019 6:20 pm
3/3/2008 – MUMBAI: BSE Sensex showing certain indices in Mumbai. Sensex was down 570 points – PTI Photo [Business]

मुंबई – वैश्विक स्तर पर रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर भारतीय स्टेट बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में हुयी बिकवाली के कारण शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट में रहा।  बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 48.39 अंक टूटकर 38 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 37982.74 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 15.15 अंक गिरकर 11331.05 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तरह ही मझौली कंपनियों पर भी बिकवाली हावी रही जबकि छोटी कंपनियों में तेजी दर्ज की गयी। इससे बीएसई का मिडकैप 0.56 प्रतिशत उतर गया जबकि स्मॉलकैप 0.38 प्रतिशत चढ़ गया। बीएसई में अधिकाशं समूह बढ़त में रहे लेकिन बैंकिंग 0.22 प्रतिशत, वित्त 0.82 प्रतिशत और ऑटो 0.52 प्रतिशत समूहों ने इसको गिरावट में ला दिया। बढ़त में रहने वालों में पावर 1.18प्रतिशत, यूटिलिटी 1.41 प्रतिशत, एफएमसीजी 1.27 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2631 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1190 बढ़त में और 1267 गिरावट में रहे जबकि 174 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर लगभग सभी बड़े सूचकांक बढ़त में रहे जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.64 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.33 प्रतिशत, जापान 0.95 प्रतिशत, हांगकांग0.34 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.39 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.45 प्रतिशत शामिल है। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App