श्रीखंड कैलाश यात्रा आज से

By: Jul 15th, 2019 12:01 am

प्रशासन ने पूरी की तैयारियां, 25 जुलाई तक चलेगी जय-जयकार

 आनी —उत्तरी भारत की सबसे कठिन श्रीखंड कैलाश यात्रा इस वर्ष प्रशासनिक तौर पर 15 जुलाई से शुरू होगी, जिसका विधिवत शुभारंभ स्थानीय विधायक किशोरी लाल सागर करेंगे। वह सोमवार को यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर एपीएमसी कुल्लू एवं लाहुल-स्पीति के चेयरमैन अमर ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। हालांकि यात्रा रवाना करने के लिए पहले वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का आना प्रस्तावित था, लेकिन किन्हीं अपरिहार्य कारणों से उनका दौरा रद्द हो गया। अब स्थानीय विधायक किशोरी लाल सागर यात्रा के पहले जत्था रवाना करेंगे। श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि श्रीखंड यात्रा इस वर्ष 15 से 25 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान हर यात्री का पंजीकरण बेस कैंप सिंहगाड़ में किया जाएगा। प्रत्येक यात्री को 150 रुपए पंजीकरण शुल्क जमा करवाना होगा। बेस कैंप में हर यात्री का मेडिकल चैकअप किया जाएगा। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए श्रीखंड यात्रा के पड़ाव कुनशा व भीमड़वार में भी विशेष बेस कैंप बनाया गया है, जहां बीमार एवं घायल यात्रियों का उपचार किया जाएगा। श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को अपना पंजीकरण करवाना जरूरी होगा। श्रीखंड यात्रा पर यात्रियों के लिए हर साल की तरह इस वर्ष भी लंगर की सुविधा रहेगी। निजी टेंट लगाने वाले यात्रियों को चाय, खाना, नाश्ता तय कीमत पर देंगे।

हर जगह पूरे इंतजाम

एसडीएम आनी ने बताया कि श्रीखंड महादेव यात्रा में बीएसएनएल व जियो के टावर से मोबाइल सिग्नल उपलब्ध करवाया है। श्रीखंड महादेव कैलाश यात्रा में सरकारी एवं निजी संस्था के मजदूर और कर्मचारी को रेन कोट, जूते, टॉर्च व सेफ्टी किट दी गई है। यात्रा के हर पड़ाव पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थायी शौचालय बनाए गए हैं और पीने के पानी की समुचित व्यवस्था भी की गई है। एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App