संकट मोचन…ट्रैफिक जाम आम

By: Jul 19th, 2019 12:05 am

शिमला-डिसी साहब नवरात्र के पर्व पर संकटमोचन के आसपास लंबा जाम लगता है, जिससे क्षेत्र के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह फरियाद क्षेत्र के बढ़ई महिला मंडल के सदस्यों ने उपायुक्त से लगाई। गुरुवार को ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र के स्थानीय लोग व महिला मंडल के सदस्यों ने कहा कि संकट मोचन मंदिर में हर रविवार, मंगलवार और नवरात्र में दिन प्रतिदिन बढ़ते ट्रैफिक जाम ने आम लोगों को परेशान कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर में पार्किंग न होने के कारण श्रद्धालु अपने वाहन संकट मोचन मेन स्टॉपेज से लेकर नीचे गांव को जाने वाली सड़कों पर करते हैं, जिसके कारण उपरोक्त समस्त गांववासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस दौरान लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले पर कई मर्तबा प्रशासन को अवगत करवाया गया, लेकिन कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया है। सुबह नौ बजे से 12 बजे तक क्यारी से परिवहन निगम की बस भी शिमला के लिए जाती है। इसके अलावा स्थानीय लोगों के अपने वाहन, माल से भरे हुए छोटे बड़े वाहन, व्यवसायिक तथा पानी के टैंकर इसी सड़क से गुजरते है। लोगों ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि श्रद्धालुओं के वाहनों की गलत पार्किंग के कारण कई घंटो तक जाम लगा रहता है। गलत पार्किंग के कारण 3-4 गाडि़यां भी नीचे गिर चुकी हैं। इस वजह से कई मर्तबा स्थानीय लोग व श्रद्धालुओं के बीच झगड़ा भी हो चुका है। फिलहाल क्षेत्र के लोगों ने उपायुक्त को दो टूक कहा है कि अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो आने वाले समय में समस्त क्षेत्र की जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App