संगड़ाह अस्पताल के चौथे व आखिरी चिकित्सक का भी कर डाला तबादला

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

संगड़ाह—उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह अस्पताल के चौथे व आखिरी चिकित्सक का तबादला होने के बाद अब यह स्वास्थ्य संस्थान डाक्टर विहीन हो चुका है। संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार मेडिकल कालेज नाहन के लिए ट्रासंफर हो चुकी डा. आकांक्षा को जल्द नियमानुसार रिलीव किया जाएगा। यहां चिकित्सकों के चारों पद खाली होने, पिछले दो साल से एक्स-रे तक न होने तथा बिस्तरों की संख्या एक तिहाई कम किए जाने से मरीजों को आए दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्वयंसेवी संगठन संगड़ाह विकास मंच, सारा, व्यापार मंडल व जनवादी महिला समिति आदि ने क्षेत्र में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की ओर लंबे अरसे से ध्यान न देने के लिए संबंधित विभाग व सरकार के प्रति नाराजगी जताई। उक्त संगठनों ने क्षेत्र में बदहाल स्वास्थय सेवाओं तथा 50 फीसदी से ज्यादा हेल्थ सब-सेंटर बिना स्टाफ बंद होने को क्षेत्रवासियों की सेहत से खिलवाड़ बताया। बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गत छह अप्रैल व 18 फरवरी को संगड़ाह में विरोध प्रदर्शन कर चुकी जनवादी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर ने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार न होने की सूरत में निकट भविष्य में फिर से प्रदर्शन किया जाएगा। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के 26 हेल्थ सब-सेंटर में 52 में से 40 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पद खाली हैं। 14 उप-केंद्रों में कोई भी कर्मचारी न होने की चलते ताले जड़े हैं तथा यहां केवल महीने में केवल टीकाकरण के लिए ही एक दिन आसपास के सब-सेंटर से कोई कर्मचारी भेजा जाता है। खंड स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह डा. यशवंत सिंह के अनुसार स्वास्थ्य खंड के जिन स्वास्थ्य उप-केंद्रों में कोई भी कर्मचारी नहीं है वहां हर महीने टीकाकरण के लिए अन्य स्थान से एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता को भेजा जाता है। यहां नए डाक्टर्स की नियुक्ति के लिए स्वास्थ्य निदेशालय को लिखा जा चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. केके पराशर ने बताया कि हाल ही में संगड़ाह में कार्यरत एकमात्र चिकित्सक का मेडिकल कालेज के लिए तबादला हो चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App