संघणी स्कूल में भरा जाए स्टाफ

By: Jul 18th, 2019 12:10 am

एसएमसी ने बैठक में प्रस्ताव पारित कर सरकार और शिक्षा विभाग से उठाई मांग

सलूणी—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संघणी की बैठक का आयोजन बुधवार को परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर देवेंद्र पाल ने की। बैठक के दौरान पाठशाला में रिक्त चल रहे अध्यापकों के पदों से छात्रों को पेश आ रही दिक्कतों पर चर्चा की गई। और प्रस्ताव पारित कर सरकार व शिक्षा विभाग से जल्द रिक्त पदों को भरने की मांग उठाई गई। शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर देवेंद्र पाल ने बताया कि संघणी पाठशाला में रिक्त अध्यापकों के पदों को भरने का मामला निदेशालय को भेजा जा चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही संघणी पाठशाला में अध्यापकों के पद भर दिए जाएंगे। उन्हांेने एसएमसी कमेटी से संयम बरतने का आग्रह भी किया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को संघणी पाठशाला की एसएमसी ने अध्यापकों के रिक्त पदों के चलते अल्टीमेटम दिया था कि अगर पांच दिनों के भीतर सकारात्मक कार्रवाई अमल में न लाई गई तो परिसर को ताला लगा देंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार व शिक्षा विभाग की होगी। एसएमसी के इस कड़े फैसले की भनक लगते ही बुधवार को शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर देवेंद्र पाल ने सदस्यों संग बैठक कर विभागीय पक्ष रखा। बैठक में पाठशाला की प्रिंसीपल कुमारी रीता, एसएमसी अध्यक्ष विमला देवी के अलावा सदस्य नूर मोहम्मद, रमेश, महबूब मीर, मोहम्मद फारुक के अलावा अभिभावकों में जाकिर हुसैन, सिराजू मागरा, असलम हुसैन, रणधीर चंदेल व ओमप्रकाश मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App