सड़क के गड्ढे भरने को खुद उठाया गैंती-फावड़ा

सुंदरनगर—सुंदरनगर नगर परिषद के वार्ड नंबर-3 पुंघ के निवासियों ने मिसाल कायम कर दी है। स्थानीय निवासियों ने पुंघ-तमरोड़-डीएवी सड़क की खस्ता हालत को लेकर अपने आप ही दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। तमरोड़ निवासी रणजीत सिंह, वरुण सेन, आरएन भारद्वाज, सरिता देवी, मेहर सिंह, अनिरुद्ध आदि ने कहा कि पिछले दो वर्षों से पुंघ-तमरोड-डीएवी सड़क की हालत दयनीय है। उन्होंने कहा कि सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार नगर परिषद व पीडब्ल्यूडी को भी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि शिकायत करने के बावजूद आज दिन तक दोनों विभागों द्वारा इस समस्या के समाधान को लेकर कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से उपरोक्त विभागों के उदासीन रवैये को देखते हुए स्थानीय लोगों ने अपने आप ही इन जानलेवा गड्ढों को भरने का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब संबंधित विभाग अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में असफल रहे हैं, तो नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर जाम लगने की स्थिति में इसी सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। फिर भी पिछले दो वर्षों से इस सड़क मार्ग की अनदेखी ने संबंधित विभागों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग पर डीएवी स्कूल की गाडि़यों के साथ सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, लेकिन बार-बार शिकायत करने पर भी विभाग असफल रहे हैं।