समय पर काम पूरा करें अधिकारी

By: Jul 4th, 2019 12:02 am

जिला परिषद की मीटिंग में अध्यक्ष के आदेश, भूमि स्थानांतरण का प्रस्ताव किया पास

चंबा –जिला परिषद चंबा की त्रैमासिक बैठक बुधवार को बचत भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष धर्म सिंह पठानिया ने की। बैठक में गत बैठक की कार्रवाई की पुष्टि की गई। तथा वर्ष 2019-20 के लिए मनरेगा, 14 वें वित्त आयोग व ग्राम पंचायत विकास योजना के शैल्फ  का अनुमोदन किया गया। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें चलाने, बैंक की शाखा खोलने, स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पद, सोलर लाइटों की व्यवस्था, सड़क निर्माण व मरम्मत, विद्युत आपूर्ति, अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध करवाने, पेयजल आपूर्ति सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। जिला परिषद अध्यक्ष धर्म सिंह पठानिया ने अधिकारियों को सभी कार्य समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में उदयपुर वार्ड के जिला परिषद सदस्य सुभाष साहिल ने डलहौजी के समीप लेखक सदन ने एसडीएम व डीएफओ की संयुक्त कमेटी द्वारा भूमि चिन्हित कर वन भूमि स्थानांतरण की प्रक्रिया निपटाने के रखे प्रस्ताव को पारित किया गया। उन्होंने पंजपूला से बलेरा मार्ग पर सोलर लाइटों की व्यवस्था खंड विकास कार्यालय के माध्यम से करवाने की बात कही। उन्होंने मटैना गांव को भू-स्ख्लन से बचाने के लिए बजट का प्रावधान करने का मुद्दा भी उठाया। इलाके में साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए गोली के पास मंधियार को पैराग्लाइडिंग के लिए चिन्हित करवाने सहित कई ओर मामलों का हल करवाया। बैठक में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समितियों के अध्यक्ष, सचिव जिला परिषद व जिला पंचायत अधिकारी हरबंस सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App