सरहयाली का सीना छलनी

बरठीं—सरहयाली खड्ड में अवैध खनन का धंधा जोरों पर फल-फूल रहा है। हालात यह है कि अवैध खनन करने वाले लोगों की निजी भूमि को भी नुकसान पहुंचा रहे है। सरहयाली खड्ड के किनारे बसे क्षेत्रों में दधोग, कुजैल, टप्पा व भडोली खुर्द क्षेत्र है। क्षेत्र के लोगों ने जिलाधीश बिलासपुर को भेजे शिकायत पत्र में लिखा है कि सरहयाली खड्ड के टप्पा, दधोग, कुजैल व भड़ोली खुर्द में लोगों की उपजाऊ भूमि को खड्ड में लगाए गए क्रशर की वजह से काफी नुकसान पहुंच रहा है। क्षेत्र के लोगों में श्रीराम, बालकराम, लेखराम, सीतादेवी, राजकुमार, शिवराम, सुखराम, राजकुमार, जगदीश चंद, सोनू राम, बुद्धि सिंह, लेखराम, इन्द्र सिंह, चुनीलाल, राजेश, उषा व सतपाल सहित करीब पांच दर्जन लोगों ने अवैध खनन के खिलाफ  शिकायत पत्र जिलाधीश को भेजा है तथा कहा है कि दो साल पहले सरहयाली खड्ड में लगाया गया क्रशर खड्ड के किनारे लगती हमारी भूमि को जेबीसी के माध्यम से उखाड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि खड्ड को पार करने के लिए जो रास्ता था उसे भी जेबीसी के माध्यम से काफी गहरा कर दिया गया है, जिससे कारण लोगों को बरसात में खड्डा आर-पार करने में भी परेशानि का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिलाधीश बिलासपुर से मांग की है कि शीघ्र ही सरहयाली खड्ड में अवैध खनन को रोका जाए।