सर्वहितकारी में विज्ञान मेला

तलवाड़ा। प्रकृति की प्रत्येक वस्तु में विज्ञान छिपा है। हम हर रोज सुबह उठने से लेकर शाम सोने तक किसी न किसी रूप में विज्ञान का इस्तेमाल करते हैं। विज्ञान हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इसी उद्देश्य के साथ प्रिंसीपल देशराज शर्मा के मार्गदर्शन में एसडी सर्वहितकारी विद्या मंदिर तलवाड़ा में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। साइंस क्लब कन्वीनर मोनिका परमार की देखरेख में 1037 नन्हे वैज्ञानिकों ने विज्ञान मेले में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। विज्ञान मेले में विज्ञान प्रश्न मंच, पेपर रीडिंग, चार्ट मेकिंग, मॉडल मेकिंग व कबाड़ से जुगाड़ आदि अनेकों प्रतियोगिताएं करवाई गईं। निर्णायकों में पूजा शर्मा, प्रिया पठानिया, नीतिका, शिवानी शर्मा, वंदना, रवि भूषण तथा रेणु बाला ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई।