सावन के महीने में भोले के भक्त खुश

By: Jul 19th, 2019 12:02 am

रायपुररानी – श्रावण मास का महीना शुरू हो गया है और शिव भक्तों को इस महीने का इंतजार रहता है। इसमें शिव भगत गंगाजल से शिव को जलाभिषेक करते हैं। इस बारे में रणबीर राणा का कहना है कि मैं 60 साल से हरिद्वार से जल भोलेनाथ को जलाभिषेक कर चुका हूं। उन्होंने बताया कि इस महीने में शिव भगत कार्य सिद्धि के लिए भोलेनाथ को जलाभिषेक करते हैं और श्रावण मास शिव भक्तों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता, जिस में शिव भगत हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने शिव मंदिर में शिव भोलेनाथ को जलाभिषेक करते हैं। इसमें जाने वाले कांवडि़ए अपने श्रद्धा से कोई झूला कावड़, तो कोई डाक कावड़, कोई खड़े सवरी कावड़, कोई सुपरफास्ट कावड़ द्वारा शिव मंदिर में भोले को जलाभिषेक करते हैं और अपनी इच्छा पूर्ति से भोलेनाथ से वरदान मांगते हैं।  सोनू, देविंदर, पीयूष, दीपक और लविष  ने बताया कि कई शिव भगत गोमुख से कावड़ लाकर भोले को जलाभिषेक करते हैं और कुछ कांवडि़ए हरिद्वार से गंगा जल लाकर शिव बाबा को  जलाभिषेक करते हैं। श्रावण मास भोले का सबसे प्रिय महीना है। इसमें शिव भगत हरिद्वार से शिव भक्तों के लिए रास्ते में खाना, रहना सब प्रबंध शिव भगत निःशुल्क करते हैं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App