सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी को पहुंचे बीडीओ आफिस

By: Jul 19th, 2019 12:05 am

मंडी—दसवीं पास या फेल बेरोजगारों को नौकरी का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। मंडी जिला के युवाओं के लिए सिक्योरिटी गार्ड व सिक्योरिटी सुपरवाइजर व ट्रेनिंग आफिसर पद के लिए भर्ती होने जा रही है। करीब 250 पदों पर यह भर्ती होगी। जिला भर के दस विकास खंड कार्यालयों में इस भर्ती का आयोजन होगा। इसके लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं पास या फेल रखी गई है। भर्ती होने वालों को 12 हजार रुपए से लेकर 14 हजार रुपए तक की तनख्वाह दी जाएगी। इसके साथ ही ईपीएफ, ईएसआईसी, पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल, इंश्योरेंस, प्रोमोशन, वेतन वृद्धि के साथ ही रहने और खाने की सुविधा भी उचित दाम पर करवाई जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार अपने साथ योग्यता प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड व रोजगार पंजीकरण कार्ड लेकर अपने-अपने विकास खंड कार्यालय परिसर तय तारीख को पहुंच सकते हैं। यह भर्ती जिला मंडी जिला प्रशासन के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसिल इंडिया लिमिडेट कर रही है। यह भर्ती केवल पुरुष वर्ग के लिए ही होगी। इच्छुक उम्मीदवारों की लंबाई 168 सेंटीमीटर से अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 37 वर्ष हो व वजह 50 किलोग्राम से अधिक हो ऐसे उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। 22 जुलाई को खंड विकास कार्यालय परिसर बालीचौकी, 23 को गोहर, 24 को नेरचौक, 25 को सुंदरनगर, 26 को मंडी, 27 जुलाई को पद्धर, 28 जुलाई को चौंतड़ा,  29 को धर्मपुर व 30 जुलाई को सरकाघाट में आयोजित की जाएगी। भर्ती का समय सुबह दस बजे से शुरू होगा। भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं को 250 रुपए का आवेदन फार्म भरवाया जाएगा। खंड विकास क्षेत्र करसोग व सराज के अभ्यर्थी किसी भी खंड विकास कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाली भर्ती में हिस्सा ले सकते हैं।

यहां करें संपर्क

भर्ती में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवार भर्ती संबंधित किसी भी तरह की ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं तो वे सहायक भर्ती अधिकारी सिक्योरिटी जय किशन से मोबाइल नंबर 98168-13693 संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App