सिग्नल लाइट बंद होने से सुल्तानपुर जाम

By: Jul 18th, 2019 12:05 am

चंबा —जिला मुख्यालय के साथ लगते सुल्तानपुर में पिछले माह से ठप पड़ी सिनल लाइट से उक्त सड़क मार्ग पर हर पल जाम की स्थिति पैदा हो रही। सिग्नल लाइट के बिना टै्रफिक नियमों को दरकिनार कर जल्दबाजी की दौड़ में आगे निकलने की कोशिश करने वाले वाहन चालक अन्य वाहन चालकों के लिए भी परेशानी की सबब बन रहे हंै। अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के नजदीक आने से पहले चंबा सड़कों गाडि़यों की बाढ़ आने लगी है। मिंजर के बाद सुप्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा शुरू हो जाएगी तब तक सड़कों पर दिन-रात भारी संख्या मंे गाडि़यों की आवाजाही बनी रहेगी। पहले से कंजस्टड यह मार्ग कार्य पर जाने वाले वाले अधिकारियों-कर्मचारियों व स्कूली छात्रों के लिए बहुत बड़ी बाधा बन रहा है। इसके साथ ही मार्ग पर हर समय जाम की स्थिति पैदा होने से अनहोनी की शंका भी बढ़ रही है। वहीं मार्ग पर पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए भी जाम के बीच पिसना पड़ रहा है। दोनों ओर की गाडि़यों से सड़क बंद हो जाने से पैदल यात्री को भी रास्ता नहीं मिला रहा है। वाहन चालकों के अलावा स्थानीय लोग एवं कालेज के छात्र कई दफा ठप पड़ी सिग्नल लाइट को ठीक करने की मांग उठा चुके हैं, लेकिन अभी तक यह बंद पड़ी है। हलांकि कई दफा विभाग की ओर से उक्त स्थान पर टै्रफिक कर्मी लगाया जाता है, लेकिन टै्रफिक कर्मी के एक तरफ होने के चलते दूसरे छोर से वाहन चालक अपनी मनमानी कर रहे हंै। जिससे समस्या पैदा हो रही है। अब एक बार फिर वाहन चालकों के अलावा पैदल यात्रियांे एवं आम जनमानस ने मिंजर मेला शुरू होने से पहले प्रशासन एवं एमसी से उक्त ठप पड़ी टै्रफिक लाइट को ठीक करने मांग की है। ताकि मेले के दौरान शहर की ओर आने वाली गाडि़यों को जाम में न पिसना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App