सिद्धू को आप ने दिया न्योता

By: Jul 15th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ —आम आदमी पार्टी (आप) के सीनियर नेता और विरोधी पक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने बिजली मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से बतौर कैबिनेट मंत्री इस्तीफा दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को अब कांग्रेस पार्टी में भी बने रहने का कोई हक नहीं, उनको तुरंत इस भ्रष्ट कांग्रेसी पार्टी छोड़ देनी चाहिए। पार्टी हैडक्वाटर पर मीडिया के साथ बातचीत दौरान हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बिना शक नवजोत सिंह सिद्धू का साफ सुथरा राजनीतिक अक्स और पंजाब कैबिनेट में सिर्फ नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से ही बादलों के 10 सालों के माफिया राज समेत बेअदबियों के मामलों पर बादलों के विरुद्ध बेबाकी के साथ बोलना मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह को रास नहीं आ रहा था, क्योंकि आम लोगों में सिद्धू के बढ़ते राजनीतिक कद को कैप्टन अपनी कुर्सी के लिए भी खतरा समझने लगे थे। इस लिए सिद्धू को लगातार जलील किया जा रहा था, आखिर सिद्धू को इस्तीफे के लिए मजबूर कर दिया गया। हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बेहतर होता नवजोत सिंह सिद्धू बतौर बिजली मंत्री का पद संभाल कर पिछली बादल सरकार के दौरान जनतक (सरकारी) थर्मल प्लांट बंद करके प्राइवेट थर्मल कंपनियों के साथ किए महंगे और नाजायज शर्तों वाले समझौते रद्द करते और बादलों के बिजली माफिए को नंगा करते। यह भी जनतक करते कि कैप्टन अमरेंदर सिंह प्राइवेट थर्मल कंपनियों के साथ हुए समझौते रद्द करने से क्यों भाग गए। चीमा ने कहा कि सिद्धू ने राज्य और पंजाब के सभी बिजली खप्तकारों को राहत देने का मौका गवा लिया है, क्योंकि लोगों को सिद्धू से काफी उम्मीदें थी। एक सवाल के जवाब में चीमा ने कहा कि सिद्धू को तुरंत कांग्रेस पार्टी से ही किनारा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि न केवल नवजोत सिंह सिद्धू बल्कि ईमानदार और साफ  सुथरे अक्स वाले हर उस नेता का ‘आप’ में स्वागत है, जो पंजाब की जवानी, किसानी, दलितों, व्यापारियों, उद्योगपतियों, कर्मचारियों, बेरोजगारों के हक में माफिया राज के विरुद्ध डटने का जज्बा रखता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App