सिरमौर के हर गांव में बनेगा पार्क-तालाब

By: Jul 20th, 2019 12:05 am

नाहन –जिला सिरमौर के सभी गांव में पांच-पांच तालाब बनाए जाएंगे। इसके अलावा गांव में बच्चों व बुजुर्गों के अलावा गांव के लोगों को बैठने के लिए पार्क की व्यवस्था भी की जाएगी। यह बात उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी ने जिला में कार्यभार संभालने के बाद मीडिया के साथ पहली अनौपचारिक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर की जल व वायु प्रदूषण को रोकने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर रखा गया है। इसके अलावा कचरा प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में बहने वाली नदियां स्वच्छ रहें इसके लिए विशेष योजना तैयार की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि जिला की नदियां फिलहाल प्रदूषित हैं इन्हें साफ-सुथरा बनाना होगा। मीडिया कर्मियों से बातचीत में उपायुक्त सिरमौर डा. परूथी ने बताया कि जिला के पुराने तालाबों व बावडि़यों का संरक्षण किया जाएगा, ताकि लोगों को पानी की समस्या से न जूझना पड़े। उन्होंने कहा कि घरों में भी पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए लोगों को घरों के अंदर व बाहर पौधे लगाने के बारे में जागरूक किया जाएगा। जिला की वायु शुद्ध हो इसके लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाएंगे तथा प्रथम चरण में नाहन शहर में 1800 प्लांट्स लगाने की योजना है। उपायुक्त ने कहा कि हर विभाग को तालाबों व बावडि़यों के संरक्षण के टारगेट दिए गए हैं। इसके लिए प्रथम चरण में जिला की 35 पंचायतों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को घर व किचन के वेस्ट से कंपोस्ट खाद व पॉली ब्रिक बनाने के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि औषधीय पौधों को अधिक से अधिक संख्या में लगाने का प्रयास किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरमौर से गुजरने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर यात्रियों की सुविधा के लिए पार्क व शौचालय बनवाए जाएंगे। इसके लिए नाहन से पांवटा साहिब के बीच फिलहाल 22 प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं। इसके लिए स्थानीय क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह को प्राथमिकता दी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि मीडिया के माध्यम से समाज व आम लोगों की समस्याएं जिला प्रशासन व सरकार के समक्ष आती है। ऐसे में उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी फीडबैक देने का आह्वान किया। गौर हो कि उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी ने हाल ही में बतौर उपायुक्त सिरमौर पद्भार संभाला है तथा उनकी मीडिया कर्मियों के साथ पहली अनौपचारिक बैठक थी। इस दौरान उपायुक्त ने सिरमौर प्रेस क्लब नाहन के भवन के शेष दो मंजिल के निर्माण को लेकर भी जिला लोक संपर्क अधिकारी व परियोजना अधिकारी डीआरडीए को आपस में समन्वय स्थापित कर शीघ्र निर्माण कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, डीपीआरओ सिरमौर बाबू राम चौहान भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App