सिरमौर में रूस खोलेगा कारखाने

By: Jul 17th, 2019 12:05 am

नाहन—निकट भविष्य में यदि औद्योगिक क्षेत्र में जिला सिरमौर की जलवायु व परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो रूस जैसे देश जिला सिरमौर में उद्योग स्थापित करेंगे। इसी के चलते जिला सिरमौर में औद्योगिक संभावनाओं को लेकर रूस देश के 21 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला सिरमौर पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त सिरमौर डा. राजकृष्ण पुरूथी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने जिला में औद्योगिक व पर्यटन के क्षेत्र मंे निवेश से संबंधित अध्ययन को लेकर उपायुक्त सिरमौर के साथ उद्योग विभाग के महाप्रबंधक जीएस चौहान व अन्य अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल को जिला सिरमौर में स्थापित बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्रों में विदेशों में आयात-निर्यात करने वाली कंपनियों के बारे में भी रूस के दल को जानकारी प्रदान की गई। रूस से आए प्रतिनिधिमंडल को जिला में उद्योग एवं निवेश संबंधी उपलब्ध संभावनाओं के बारे में उपायुक्त सिरमौर डा. आरके पुरूथी ने कहा कि जिला सिरमौर की जलवायु उद्योग स्थापित करने के लिए अनुकूल है, जहां अदरक, लहसुन, टमाटर, आड़ू तथा चूना पत्थर पर आधारित उद्योग स्थापित करने की अपार संभावनाएं विद्यमान हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला में पर्यटन गतिविधियों की भी काफी संभावनाएं हैं। इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा प्रतिनिधिमंडल को जिला में वर्तमान में स्थापित उद्योगों में स्थिति तथा भविष्य की संभावनाओं पर आधारित विस्तृत प्रस्तुति दी गई, जिसे प्रतिनिधिमंडल ने काफी सराहा। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ज्ञान सिंह चौहान ने रूस से आए प्रतिनिधिमंडल को जिला सिरमौर में स्थापित बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बारे में जानकारी दी तथा इन कंपनियों द्वारा विदेशों में किए जा रहे कच्चे माल व तैयार उत्पाद के एक्सपोर्ट इंपोर्ट की स्थिति के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र नाहन जीएस चौहान ने उपायुक्त सहित प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में निवेश करने के लिए सरकार द्वारा आगामी नवंबर माह में धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट आयोजित की जा रही है, जिसमें देश और दुनिया के निवेशक आमंत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से आग्रह किया कि वह धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट मंे भाग लेकर जिला सिरमौर में उद्योग स्थापित करें।इस अवसर पर भारतीय लोक प्रशासन संस्थान दिल्ली के प्रो. रोमा मित्रा देवानाथ तथा डा. पवन तनेजा तथा जिला उद्योग केंद्र नाहन के अधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App