सिर चढ़कर बोला क्रिकेट का खुमार

By: Jul 11th, 2019 12:05 am

घुमारवीं—इंग्लैंड में चले रहे क्रिकेट विश्व कप में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोला। लोग घरों के साथ ही कार्यालयों पर एकत्र होकर हार-जीत के बीच की कश्मकश देखने में लगे रहे। कामगार लोग भी अपने मोबाइल पर व्हाट्स ऐप और फेसबुक के जरिए लगातार मैच के साथ बने रहे। भारत की ओर से चौका या छक्का लगने पर तालियों से घुमारवीं गूंज उठता। क्रिकेट की खुमारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोगों को जहां भी मौका मिलता, स्कोर देखने खड़ा हो जाता।  रेस्टोरेंट व दुकानों जहां भी मैच चल रहा था वहां लोग इकट्ठा होकर मैच देखते रहे। इसके अलावा अधिकतर लोग जो यात्रा कर रहे थे या टीवी पर नहीं देख पा रहे थे। वे मोबाइल पर लाइव मैच देखते रहे। साथ ही विभिन्न खेल वेबसाइटों पर स्कोर अपडेट करते दिखे। बताते चलें कि इंग्लैंड में चल रहे विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को खेला जाना था। लेकिन, बारिश होने के कारण आधा मैच बुधवार को खेला गया। बुधवार को भारत व न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में प्रशंसकों की खुमारी देखने लायक बन रही थी। शहर से लेकर गांव तक हर कोई टीवी के सामने चिपकर इस मैच का आनंद उठा रहा था। महामुकाबले को लेकर क्रिकेट मैच देखने के लिए सभी ने पहले ही प्लान तैयार कर लिया था। कार्यदिवस होने के बाद भी बाजारों में रौनक कम रही। लोग टीवी के सामने मैच शुरू होने के साथ ही चिपक कर देखने लगे।

जीत की दुआएं मांगतें रहे लोग

न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। एक के बाद एक दिग्गज बैटसमैन जल्द आउट हो गए। इससे टीम पर हार का संकट मंडराने लग गया। इंडिया की जीत के लिए लोग दुआएं मांगते रहे। मंदिरों से लेकर सोशल मीडिया तक लोग जीत की दुआ करते रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App