सिहुंता से वाया चंडीगढ़-हरिद्वार चले बस

By: Jul 4th, 2019 12:02 am

सिहुंता –हिम आंचल पेंशनर कल्याण संघ की सिहुंता खंड इकाई की मासिक बैठक का आयोजन बुधवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला उपाध्यक्ष कालू राम गोरिया ने की। बैठक में पेेंशनरों की लंबित मांगों व समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। इसके साथ ही पेंशनरों ने परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर व विधायक विक्रम जर्याल से सिहंुता से वाया चंडीगढ़ हरिद्वार के लिए परिवहन निगम की बस सेवा आरंभ करने की मांग भी की है। बैठक में इस आशय का प्रस्ताव पारित कर आगामी कार्रवाई हेतु सरकार को भेजने का फैसला भी लिया गया। बैठक की शुरुआत में इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया गया और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना भी की गई। बैठक में वक्ताओं ने 65 से 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनरों को देय क्रमशः पांच से पंद्रह फीसदी के पेंशन भत्ते को मूल पेंशन में समायोजित करने के अलावा मेडिकल भत्ते की राशि को चार सौ रुपए मासिक से बढ़ाकर एक हजार रुपए करने की मांग उठाई। वक्ताओं ने पेंशनरों के विभिन्न विभागों में लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान हेतु जल्द बजट का प्रावधान करने का आग्रह भी सरकार से किया। पेंशनरों ने तर्क दिया कि मेडिकल बिलों का भुगतान न होने से उन्हें इलाज करवाने में काफी मुश्किलें पेश आ रही हैं। बैठक में तिलक राज महाजन, रमेश ठाकुर, जन्म सिंधु शर्मा, राजेंद्र सिंह, उधम सिंह, मेघराज, वंदना धीमान, लज्या देवी, पवन गौतम, सुभाष चंद व कृष्ण चंद सहित 25 पेंशनरों ने उपस्थिति दर्ज कराई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App