सीएम का फोटो न होने पर भड़के विधायक

By: Jul 21st, 2019 12:06 am

एमएलए मुलखराज प्रेमी ने ली अधिकारियों की क्लास,पंेडिंग काम जल्द करें पूरा

बैजनाथ -बैजनाथ के विधायक मुलखराज प्रेमी शनिवार को उपमंडल के सभी विभागों के अधिकारियों की बुलाई बैठक में उस समय तल्ख हो गए जब उन्होंने ब्लॉक समिति हाल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की फोटो नहीं देखी। बैठक में उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को आदेश पारित किए कि वे सभी सुनिश्चित करें कि उनके कार्यालयों में भाजपा के शीर्ष नेताओं की फोटो लगी होनी चाहिए। इस समीक्षा बैठक में मुलखराज प्रेमी ने उन सभी अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई, जिनके द्वारा जो-जो कार्यों की लिस्ट विधायक द्वारा जारी की गई थी। विधायक ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें सरकार द्वारा जन हित में जारी की गई योजनाएं जनता तक पहुंचे व उनका लाभ जनता को मिले। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खीर गंगा घाट के पास पार्किंग का निर्माण करवाना, घाट को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना, गर्म पानी के कुदरती चश्मे तत्त्वानी, होली-उत्तराला सड़क निर्माण, बीड़ बिलिंग को विकसित करना व  बैजनाथ में बस अड्डे का निर्माण उनकी प्राथमिकताएं हैं। अतः संबंधित विभागों के अधिकारी इन विकास कार्यों के प्रति ढील न बरतें। कोताही करने वाले किसी भी विभाग के अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। मुलखराज प्रेमी ने नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला के अधिकारी से कहा कि इसी नगर पंचायत के नाम पर मेरा सिर झुकता है अतः वह अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करें। उन्होंने बैजनाथ अस्पताल के एसएमओ से कहा कि अगले दो दिनों में यहां और विशेषज्ञ डाक्टर आ जाएंगे । अतः इस अस्पताल को रैफर अस्पताल न बनाएं।  इस मौके पर लोगों ने भी अपनी उन समस्याओं से अवगत करवाया, जो वर्षों से पेंडिंग पड़ी थी।  उन्होंने कहा कि खीर गंगा घाट में दो करोड़ की लागत से बनने वाली पार्किंग के टेंडर हो चुके हैं वह कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम छवि नांटा, तहसीलदार पवन कुमार, मंडल अध्यक्ष करण जम्वाल व धनी राम ठाकुर के साथ सभी विभागों के अधिकारी, ब्लॉक पंचरुखी तथा जयसिंहपुर के अधिकारी भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App