सीएम का सपना, हरा-भरा रहे प्रदेश अपना

By: Jul 13th, 2019 12:05 am

घुमारवीं—उपमंडल घुमारवीं में शुक्रवार को पौधारोपण अभियान का शुभारंभ विधायक राजंेद्र गर्ग ने किया। विधायक ने अर्जुन का पौधा लगाकर इसका आगाज किया। अभियान के तहत शुक्रवार को सीर खड्ड के किनारे नलवाड़ मेला परिसर में पौधारोपण किया। जिसमें अर्जुन, अशोका, जामुन, बिल, सफेदा, पौगेंमिया व सिल्वर ऑक के 65 पौधे रोपे। रोपे गए पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी डीएवी स्कूल के शिक्षकों तथा बच्चों को दी। इस मौके पर विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण समूची मानव जाति का सामूहिक दायित्व है। इसके संरक्षण के लिए वर्तमान में अगर प्रभावी पग नहीं उठाए गए, तो आने वाली पीढिय़ों को शुद्ध वायु और स्वच्छ जल से वंचित रहना पड़ेगा। पर्यावरण के संरक्षण के लिए विश्वव्यापि मुहिम चलाई जा रही है ताकि इस धरा का वास्तविक स्वरूप कायम रह सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का सपना है कि हरा-भरा रहे प्रदेश अपना। प्रदेश को हरा-भरा रखने के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है। पौधारोपण अभियान में शिवम इंस्टीच्यूट ऑफ  वोकेशनल ट्रेनिंग (एसआईवीटी), डीएवी स्कूल के बच्चों व स्टाफ, नगर परिषद  के पार्षदों, राजस्व विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों व व्यापार मंड़ल के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर एसडीएम शशिपाल शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष राकेश चोपड़ा, उपाध्यक्ष रीता सहगल, व्यापार मंडल अध्यक्ष हेम राज सां यान, मनोनित पार्षद सुमेश चड्ढ़ा, श्याम लाल, सतीश शर्मा, दिनेश ठाकुर (लक्की), नायब तहसीलदार उर्मिला सुमन, पिं्रसीपल आईटीआई बरठीं कुलदीप चड्ढ़ा व आईपीएच के एसडीओ  यशपाल शर्मा सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App