सुजानपुर में हर तरफ अफरा-तफरी

सुजानपुर —राज्य सरकार के निर्देश पर सुजानपुर मैदान में मेगा मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। भूकंप से  सैनिक स्कूल सुजानपुर को काफी नुकसान पहुंचा और प्रशासन ने भी एकदम से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए। सुजानपुर उपमंडलाधिकारी शिवदेव सिंह, तहसीलदार सुजानपुर अशोक पठानिया के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी इस मेगा मॉकड्रिल में उपस्थित रहे। इस मौके पर विशेष रूप से सुजानपुर पुलिस के जवान, होमगार्ड व दमकल विभाग के कर्मी उपस्थित रहे। इस दौरान राहत एवं बचाव कार्य आपदा के समय किस तरह होते हैं, करके दिखाया गया। आपदा के समय स्वास्थ्य सेवाएं किस तरह दी जाती हैं, यह भी दिखाया गया। इस मौके पर सैनिक स्कूल सुजानपुर की बिल्डिंग में रेस्क्यू करते हुए जहां भवन को सेट किया गया, वहीं भवन के अंदर शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों व स्टाफ सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आपदा की इस घटना में जो लोग घायल हुए उन्हें किस तरह से इस आपदा में राहत पहुंचाई जानी है, कैसे उन्हें प्रथम उपचार देकर निकटवर्ती स्वास्थ्य कंेद्र में पहुंचाना है, तमाम कार्य किए गए। इसके साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय भवनों में फंसे हुए लोगों को किस तरह रेस्क्यू कर बाहर निकालना है यह भी राहत एवं बचाव कार्यों के तहत किया गया। उपमंडलाधिकारी शिवदेव सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के आह्वान पर मॉक मेगा ट्रेड के तहत उपमंडल सुजानपुर में यह राहत एवं बचाव कार्य किस तरह होते हैं, को लेकर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।