सुनील की भारत के खिलाफ दो वर्ष बाद वापसी

By: Jul 23rd, 2019 2:02 pm

बारबाडोस – अबूझ स्पिनर सुनील नारायण और कीरोन पोलार्ड को भारत के खिलाफ ट्वंटी 20 सीरीज़ के शुरूआती दो मैचों के लिये वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम में वापसी का मौका दिया गया है जबकि गैर अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ एंथनी ब्रैम्बल को भी राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। विंडीज़ क्रिकेट ने मंगलवार को भारत के खिलाफ तीन अगस्त से शुरू होने जा रही सीरीज़ के शुरूआती दो मैचों के लिये अपनी ट्वंटी 20 टीम घोषित की जिसकी शुरूआत फ्लोरिडा में होगी। ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को फिटनेस टेस्ट पास करने की शर्त के साथ चुनी गयी टीम में जगह मिली है, उन्हें घुटने में चोट है जिस कारण से वह विश्वकप के बीच में ही बाहर हो गये थे। ओपनिंग बल्लेबाज़ जॉन कैम्पबेल को क्रिस गेल की अनुपलब्धता के चलते टीम में शामिल किया गया है जो कनाडा टी-20 लीग में व्यस्त हैं। नारायण ने विंडीज़ टीम की ओर से अपना आखिरी ट्वंटी 20 मैच दो वर्ष पहले खेला था। वह स्पिन गेंदबाज़ों में खारी पिएरे के साथ होंगे। नारायण विश्वकप टीम में जगह बनाने के करीब थे लेकिन उंगली में चोट के कारण वह खेल नहीं सके। लेकिन अगले वर्ष आस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वंटी 20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुये चयनकर्ताओं ने नारायण को ट्वंटी 20 टीम में मौका दिया है जहां विंडीज़ टीम अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App