सुबाथू में अतिक्रमण पर जल्द चलेगा हथौड़ा

सुबाथू —छावनी परिषद सुबाथू में हाई कोर्ट के आदेश के बाद छावनी अध्यक्ष ब्रिगेडियर एचएस संधु की अध्यक्षता में विशेष बैठक संपन्न हुई। करीब एक घंटा 20 मिनट चली इस विशेष बैठक के दौरान बोर्ड के सभी सदस्यों के बीच छावनी में अवैध निर्माण व अतिक्रमण को हटाने पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। हालांकि कुछ पाषर्दों ने समय रहते हुए सुबाथू के सभी 504 मकानों की पैमाइश करवाने की बात भी कही। उम्मीद लगाई जा रही है कि परिषद जल्द ही सुबाथू का सर्वे प्लान करना शुरू कर सकता है, लेकिन पहले चरण में परिषद में मौजूद 46 अवैध व अतिक्रमण करने वाले भवन मालिकों के खिलाफ तत्त्काल कार्रवाई करने की छावनी ने रणनीति बनाना शुरू कर दी है। जल्द ही छावनी परिषद में अतिक्रमणों को हटाने के लिए सुबाथू में एक बार फिर से हथौड़ा चलेगा। छावनी अध्यक्ष ब्रिगेडियर एचएस संधु ने कहा कि कानून का उल्लघंन करने वालों पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं बैठक में उपस्थित छावनी परिषद के कानूनी सलाहकार ने भी कोर्ट के फैसले के अनुसार अगामी कार्रवाई करने की राय दी। इस बारे में छावनी सीईओ तनु जैन ने कहा कि कोर्ट के आदेशानुसार जल्द ही कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस मौके पर नयाब तहसीलदार बसंत ठाकुर, छावनी उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, पार्षद सुमित गिल, अनिल गुप्ता, मनीष गुप्ता, अरिता शर्मा, शुकन चौहान, छावनी अधिक्षक चिरंजी लाल, कोषाध्यक्ष कुलदीप कौर मौजूद रहे।

हाई कोर्ट के आदेश के बाद हरकत में आई परिषद

अवैध निर्माण व गैर कानूनी निर्माणों पर हाई कोर्ट के सख्त आदेश के बाद छावनी परिषद सुबाथू एक बार फिर से हरकत में आ गया है। कोर्ट से निर्धारित समय के भीतर छावनी परिषद अवैध निर्माण व अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए पूरी तैयारी में लग गई है। गौर रहे कि इससे पहले भी कोर्ट के आदेशों के बाद परिषद ने दिसंबर 2017 में कुछ अवैध कब्जों को हटाया गया था। वहीं, एक बार फिर कोर्ट के आदेश मिलने के बाद छावनी परिषद जल्द हथौड़ा चलने वाला है।