सुरक्षा दीवार गिरी, मकान में आई दरारें

By: Jul 18th, 2019 12:05 am

नौहराधार —गिरिपार के दुर्गम क्षेत्र के बूमणोत दियुड़ी गांव की सुवदा देवी के मकान को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। मंगलवार देर शाम को हुई भारी बारिश के कारण सुवदा देवी के मकान के आगे की सुरक्षा दीवार ढह गई है तथा पीछे मकान में दरारें भी आ गई हैं। यह मकान पहले ही कच्चे अवस्था में हैं। यदि दोबारा जोर से बारिश होगी तो यह मकान पूरी तरह से ढह सकता है। मकान गिरने का खतरा पैदा होने से उसका परिवार चिंतित है। सुवदा के बच्चे इतने सहमे हुए हैं कि वह मकान में जाने से भी डर रहे हैं। वह अपनी माता से पड़ोसी के घर में शरण लेने की जिद पर अड़े हैं, मगर अपने बीमार पति व बच्चों को लेकर दूसरे के घर शरण लेना सुवदा देवी के लिए भारी मुश्किलें पैदा कर रहा है। गरीब सुवदा के परिवार को भी शरण देने के लिए कोई तैयार नहीं है। सुवदा देवी का परिवार अत्यंत गरीब है। उसका पति पिछले 10 वर्षों से बीमार है। पिछले तीन महीनों से वह बिस्तर पर ही है। वह अपने परिवार को मजदूरी करके पाल रही है। गरीब होने के बावजूद उसके परिवार को आज तक बीपीएल में नहीं डाला गया है। सुवदा ने बताया कि वह ग्राम सभा की बैठक में कई बार गिड़गिड़ाई मगर उनकी पंचायत में गरीब की बात सुनने वाला कोई नहीं है। पंचायत में सरकारी नौकरी पाने के लिए ही लोगों को बीपीएल में शामिल करने की परंपरा है। जिन परिवारों के बच्चे जमा दो व बीए की परीक्षा पास करते हैं उन परिवारों को ही बीपीएल में शामिल किया जाता है। चयन के दौरान परिवार की आर्थिक स्थिति को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जाता है। खासकर गरीब परिवारों की तो बैठक में बात तक नहीं सुनी जाती। उधर, नायब तहसीलदार दिनेश शर्मा ने बताया कि सुवदा देवी की शिकायत मिल गई है। उन्होंने कहा कि मौके पर मुआयना करने के लिए पटवारी को दियुड़ी गांव जाने को कहा गया है। पटवारी से जल्द रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App