सुलगवान कृषि उत्पाद बिक्री केंद्र 15 दिन से बंद

By: Jul 19th, 2019 12:05 am

भोरंज —उपमंडल के सुलगवान में किसानों की सुविधा के लिए खोला कृषि उत्पाद बिक्री केंद्र कर्मचारी के अभाव से बंद पड़ा है। इससे किसानों को पंद्रह दिनों से बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की मांग पर जाहू पंचायत के सलुगवान में कृषि उत्पाद बिक्री केंद्र खोला गया था। इस कंेद्र के तहत जाहू, मुंडखर, भलवानी, बाहन्वी व बडैहर पांच पंचायतों के हजारांे किसान आते हैं। लेकिन यहां पर तैनात कर्मचारी सेवानिवृत्त होने की वजह से पंद्रह दिनों से कृषि उत्पाद बिक्री कंेद्र पर ताला लटका हुआ है। किसान अनिल, बंशी, चिरंजी , मलकीयत, कर्म, मिलखी, कांशी राम, भाग सिंह, सुखिया राम, कमलेश, सुरजीत, भागो, हेमा, पिंकी, कमला, कांशी, संतोष, कमलजीत , शेर सिंह, पवन, यशवंत का कहना है कि कृषि उत्पाद बिक्री कंेद्र के बंद रहने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाहू पंचायत प्रधान राजू, मुंडखर पंचायत प्रधान प्रकाश चंद, भलवानी संजीव अंगारिया, बाहन्वीं प्रदीप चंद, बडैहर पंचायत प्रधान कलावती, उपप्रधान विजय डोगरा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी से सुलगवान कृषि उत्पाद बिक्री कंेद्र में किसानों की सुविधा के लिए कर्मचारी तैनात करने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App