सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट में पानी का महत्त्व बताया

By: Jul 24th, 2019 12:01 am

जालंधर -सेंट सोल्जर इंस्टिच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में जल शक्ति अभियान अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे। एमडी मनहर अरोड़ा, प्रिंसिपल डा. गुरप्रीत सिंह और एचओडी वर्शा ने उनका संस्था में स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रों ने जल को बचाने के बारे में आइडिया शेयर करते हुए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगता में भाग लिया। छात्रों प्रभप्रीत, पूनम, हर्ष, विशाल, अमीषा, विकास, सोनी, तरनवीर, जसप्रीत, राजू, फिजा आदि ने भविष्य को बचाने के लिए जल के महत्त्व से अवगत करवाया। छात्रों ने पोस्टर्स द्वारा जल को बचाने के आइडिया जैसे घर की शत से गिरने वाले जल को बचाने के लिए रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम हर गांव में लगाने, घरों की सफाई में इस्तेमाल होने वाले पानी को पानी के पौधों को डालने, गाडि़यों को खुले पानी की जगह बाल्टी में पानी डालकर धोना, वाशबेसिन को टायलट सीट के साथ पाइप द्वारा जोड़ना आदि शेयर किए, जिनको सभी द्वारा सराहा गया। प्रो चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने कहा इस समस्या को दूर करने के लिए युवाओं को आगे आना पड़ेगा और इंजीनियरिंग छात्र होने के नाते ईको फ्रेंडली प्रोजेक्ट बनाने पड़ेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App