सेंट सोल्जर ने बनाई इलेक्ट्रिक कार

By: Jul 22nd, 2019 12:01 am

जालंधर –अकादमिक, खेलकूद, अन्य गतिविधियों में नाम चमकाने के साथ सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ पोलीटेक्नीक के युवा इंजीनियर्स ने टेक्नोलॉजी में भी एक बार फिर अपना जज्बा दिखाया है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छठे सेमेस्टर के छात्रों द्वारा चार सीटर इलक्ट्रॉनिक कार तैयार की गई है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों हरमनजीत, अंकुश, रॉकी,  अजय, अमित, अमृतपाल, अंकुश मेहता, करन, इंदरजीत, दीपक, दलबीर, हरविंदर, जतिंदर, अरुण व मनीष आदि ने बताया कि प्रिंसीपल रणबीर सिंह, एचओडी जतिंदरप्रीत सिंह के दिशा-निर्देशों पर उन्होंने इस चार सीटर कार को तीन माह में 65000 की लागत से तैयार किया है और कार का ढांचा एल्यूमिनियम शीट, चलने के लिए 12 वोल्ट की चार बैटरी, मीटर कंट्रोलर से तैयार किया गया। इस कार को चार्ज होने में लगभग चार घंटे का समय लगगे और एक बार चार्ज होने पर 80 से 100 किलोमीटर चलेगी और इसका भार 400 किलोग्राम है। कार की लांचिंग चेयरमैन अनिल चोपड़ा द्वारा मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा, प्रिंसीपल रणबीर सिंह, स्टाफ और छात्रों की उपस्थिति में की गई। चेयरमैन चोपड़ा ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए बताया कि कहा कि थ्योरी वर्क के साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर भी खास ध्यान दिया जाता है, जोकि बिलकुल प्रोजेक्ट पर आधारित होते हैं। इस प्रकार के प्रोजेक्ट छात्रों को भविष्य में अच्छे उद्यमी और इंजीनियर बनाने में मदद करते हैं। वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, प्रो.चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने कालेज मैनेजमेंट और छात्रों बधाई देते हुए शुभकामनाएं देते हुए छात्रों को इसी प्रकार क्रिएटिव डिजाइन तैयार करने और अच्छे इंजीनियर बन देश का उन्नति में भागीदारी बनाने के लिए प्रेरित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App