सेंट सोल्जर में स्टूडेंट्स ने की प्लांटेशन

By: Jul 20th, 2019 12:02 am

जालंधर – सेंट सोल्जर इंस्टिच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में ट्री प्लांटेशन करवाई गई। ग्रुप के एमडी प्रो. मनहर अरोड़ा और प्रिंसिपल डा. गुरप्रीत सिंह की अध्यक्ष्ता में इंजीनियरिंग छात्रों मनीषा, विकास, विशाल, परमिंदर, ऊष्मा, अमीषा, प्रभप्रीत, जस्सी, अमित, मनवीर, हैरी आदि ने संस्था में पौधे लगाए। एनवायरनमेंट में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने, पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिए छात्रों द्वारा यह प्रयास किया गया। छात्रों ने कैंपस में मेरीगोल्ड, आम, ऑरेंज, स्पाइडर प्लांट, लिल्ली फ्लावर, डेजी, हिबिक्स अंजली आदि पौधे लगाए और उनकी देख रेख का जिम्मा भी लिया। प्रो. अरोड़ा ने कहा कि पेड़ों की कटाई के चलते हमें बड़ा नुक्सान उठाना पड़ेगा, जिसमें पानी के स्तर का नीचे जाना, गर्मी में बढ़ावा और कुदरती चीजों का नष्ट होना शामिल है। डा. गुरप्रीत ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पौदे लगा कर उनको संभालना पड़ेगा और इसके लिए युवा पीढ़ी को बहुत मोटीवेट करने की जरूरत है क्योंकि हरे भरे वृक्ष ही हमारा भविष्य हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App