सेब सीजन में हर सड़क रहनी चाहिए बहाल

By: Jul 22nd, 2019 12:05 am

ठियोग—प्रदेश सरकार में मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने आने वाले सेब सीजन को लेकर कोटखाई व जुब्बल में सभी सड़कों को बहाल रखने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से कहा कि सेब सीजन को लेकर खासतौर से मम्पर्क सड़कों से मुख्य मार्गो तक सेब पहुंचाना मुश्किल होता है ऐसे में सभी अधिकारी इन सड़कों को बहाल रखने में ज्यादा ध्यान दें। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र सेब बाहुल क्षेत्र है ऐसे में अधिकारी इस बात का ध्यान रखे कि सेब सीजन के दौरान किसी प्रकार की समस्या बागबानों को न झेलनी पड़े। नरेंद्र बरागटा ने लगातार दो दिन सभी विभागों से अधिकारियों की कोटखाई व सरसवती नगर में बेठक ली।  पहले कोटखाई में बेठक ली गयी बेठक में बिजली बोर्ड व सभी विभागों केअधिकारी मौजूद रहे। बरागटा ने  कोटखाई व जुब्बल की बैठक में लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को सभी सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करने के आदेश दिए। नरेंद्र बरागटा ने कहा है कि सभी अधिकारी खुद सड़क का मुवायना करे ताकी सेब सीजन में बागबानों को कोई भी परेशानी न हो। बरागटा ने बेठक से पहले हाटकोटी सड़क का नेशनल हाइवे के गमद के साथ निरक्षण किया। बरागटा ने कहा है कि निहारी में इस साल कोई भी बागवानों को दिक्कत नहीं आएगी। बैठक से पहले हाटकोटी मंदिर परिसर में नरेंद्र बरागटा ने मंदिर कमेटी के सदस्य के साथ पौधारोपण किया। नरेंद्र बरागटा के साथ रोहडू, बन विभाग के अधिकारी जुब्बल के सभी अधिकारी मौजूद थे। बरागटा ने सभी अधिकारियों को सेब सीजन में सड़क, बिजली, पानी की कोई भी बागवानों को दिक्कत न आये ताकी बागबान अपना सेब आसानी से मंडियों तक भेज सके। बरागटा ने कहा है कि व खुद अधिकारियों को लेकर जल्द ही जुब्बल नावर कोटखाई की सड़कों को मुवायना करेगे, ताकि बागबान का सेब आसानी से मंडियों तक जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App