सैंज में लहलहाएंगे सात हजार पौधे

By: Jul 18th, 2019 12:05 am

कुल्लू—सैंज हाइडल प्रोजेक्ट में बिजली उत्पादन शुरू होने के साथ ही प्रदेश पावर निगम ने सैंज घाटी के विकास एवं सौंदर्यीकरण को लेकर योजनाएं बनाना शुरू कर दी हैं और इसकी शुरुआत डैम साइट निहारनी से आगामी माह में होगी। प्रदेश सरकार की प्रतिष्ठित 100 मेगावाट की सैंज जल विद्युत परियोजना  का निर्माण कर चुका प्रदेश पावर निगम प्रोजेक्ट एरिया में जलवायु को साफ सुथरा बनाने में और पर्यावरण संरक्षण हेतु बंजर भूमि पर पौधारोपण करेगा। प्रदेश पावर पावर निगम ने पर्यावरण प्रबंधन योजना के तहत निहारनी गांव से पौधारोपण कर एक सराहनीय बीड़ा उठाया है। पावर प्रोजेक्ट द्वारा आरंभ की गई इस महत्त्वाकांक्षी योजना को अमलीजामा पहनाने का दायित्व प्रदेश पावर निगम के पास है जबकि समय-समय पर वन कमेटियां इन पर नजर रखेंगी।  सैंज हाइडल प्रोजेक्ट के उप महाप्रबंधक वीएस रावल ने बताया कि प्रोजेक्ट क्षेत्र में हजारों पेड़-पौधे लगाए जाएंगे, ताकि डंपिंग साइट ऊबड़-खाबड़ जमीन पर हरियाली दिखे। पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन हेतु आगामी समय में वन महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। प्रदेश पावर निगम ने निर्णय लिया है कि सैंज हाइडल प्रोजेक्ट एरिया में हरियाली एवं हरित क्रांति लाने के लिए पौधारोपण किया जाएगा तथा प्रथम चरण में सात हजार पौधे रोपे जाएंगे, जबकि अन्य चरणों में हजारों फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे रोपे जाएंगे। वीएस रावल की मानें तो पौधारोपण से जहां हरियाली आएगी, वहीं भू संरक्षण और भूमि कटाव भी रुकेगा। पावर निगम का दायित्व है कि प्राकृतिक संसाधनों को जीवित रखकर इनका संरक्षण करना अति आवश्यक है, ताकि बंजर भूमि पर प्रकृति भी हरित आवरण ओढ़ सके। उल्लेखनीय है कि प्रोजेक्ट क्षेत्र में निर्माण कार्यों के चलते हरियाली गायब रहती है और जमीन बंजर पड़ जाती है ऐसे में ऊर्जा प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य कर रही एजेंसी प्रदेश पावर निगम ने सराहनीय कदम बढ़ाए हैं। सैंज घाटी की पांच पंचायतों में हरियाली लाने के वास्ते पावर निगम ने लाखों रुपए के बजट से सैंज घाटी को सौंदर्यीकरण हेतु कदमताल शुरू कर दिया है। सैंज प्रोजेक्ट के  प्रशासनिक अधिकारी अनूप गौतम ने बताया कि सांभा ब निहारनी के आसपास का क्षेत्र जल्द ही ग्रीन पार्क में तबदील होगा तथा इसके लिए अगस्त माह में पौधारोपण का कार्य शुरू किया जा रहा है उन्होंने बताया कि निगम का प्रयास है कि बंजर भूमि को हरा.भरा बनाएंगे और उन स्थानों का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा जो कई सालों से बंजर दिख रहे हैं बरहाल प्रदेश पावर निगम द्वारा सैज मैं हरियाली लाने के लिए आरंभ की गई इस महत्वाकांक्षी योजना की चौतरफा सराहना हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App