सैलानियों से भरी टै्रवलर पलटी

एनएच-305 पर घियागी में दर्दनाक हादसा, अस्पताल पहुंचाए चालक

बंजार-एनएच-305 पर घियागी व सोझा के मध्य में पर्यटकों से भरी एक टैपों टै्रवलर बीच सड़क पर पलट जाने के कारण दो पर्यटक महिलाओं व युवतियों को चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए बंजार अस्पताल लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से बंजार घाटी घूमने आए चालक समेत 10 सदस्यीय पर्यटकों का दल बंजार घाटी की हसीन वादियों को निहारने के लिए पहंुचा था। जब यह दल जलोड़ी पास घूमने के पश्चात जिभी की ओर वापस आ रहा था तो अचानक टैपों टै्रवलर की ब्रेक फेल होने के कारण चालक द्वारा वाहन पाहड़ी से टकरा कर सड़क पर पलटा। घटना की सूचना मिलते ही बंजार पुलिस का दल भी रवाना हुआ व स्थानीय लोगों ने सभी पर्यटकों को वाहन से बाहर निकाला। वाहन के पलटने के कारण दो महिलाओं परमजीत कौर 24 पुत्री अमृत पाल सिंह वी 1/198 शालीमार गार्डन सहिबावाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश व सरस्वती 207 पुत्री रंगनाथन निवासी लोधी कंपलेक्स एवी ब्लॉक नई दिल्ली को बंजार में उपचार के पश्चात जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, तीसरी घायल किरन 28 पत्नी राजीव सिंह रावत 40 फें्रडस कालोनी इस्ट नई दिल्ली का बंजार अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बंजार पुलिस द्वारा वाकी सभी पर्यटकों को बंजार के गेस्ट हाउस में ठहराया गया। थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि एनएच-305 में सोझा घियागी के मध्य में पर्यटकों का वाहन पलटा था जिन में घायलों में दो कुल्लू अस्पताल व एक बंजार में उपचार करवा कर छुट्टी दे दी गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।