सोलन अस्पताल को मिला एक ओर डाक्टर

By: Jul 24th, 2019 12:06 am

सोलन—क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में अब मरीजों को अपनी बारी का अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल में सोमवार को मेडिसिन ओपीडी और एनेस्थीसिया के एक और चिकित्सक ने पदभार संभाला है। इसको लेकर अब क्षेत्रीय अस्पताल में डाक्टरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह क्षेत्रीय अस्पताल मेें मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए तीन डाक्टरों की नियुक्ति की है। डाक्टरों के आने से मरीजों सहित अस्पताल प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। अस्पताल में डा. संजीव कुमार एमडी व डा. अंकिता चंदेल ने ज्वाइन कर लिया है। डाक्टरों के आने से अब अस्पताल में डाक्टरों की संख्या में इजाफा हुआ है। हालांकि अभी भी डाक्टरों की संख्या बिस्तर के हिसाब से कम है, लेकिन इनके आने से मरीजों को फायदा पहुंचेगा। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पिछले दिनों एक के बाद एक डाक्टरों को स्थानांतरित कर दिया गया। इस कारण यह पर डाक्टरों की संख्या 17 पहुंच गई जबकि अस्पताल में डाक्टरों की पोस्ट को बढ़ाने के बाद 26 हो गई थी, लेकिन जिला का सबसे बड़ा अस्पताल होने से डाक्टरों की संख्या काफी कम थी। इस कारण कई बार मरीजों को डाक्टरों के न मिलने पर वापस घरों को लौटना पड़ता था, परंतु अब अस्पताल में दो और नए डाक्टरों की नियुक्ति कर दी गई है। सोलन अस्पताल में अब दूसरे डाक्टर की नियुक्ति से मरीजों को अपना चैकअप करवाने में आसानी होगी। बड़ा अस्पताल होने से स्थानीय ही नहीं बल्कि दूूरदराज के क्षेत्रों से भी मरीज अपना इलाज करवाने के लिए भारी संख्या में आते हैं।

1500 से अधिक होती है ओपीडी

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में रोजाना जिला सोलन सहित शिमला व सिरमौर के लोग अपना इलाज करवाने आते हंै और अस्पताल में रोजाना करीब एक हजार से 1500तक ओपीडी होती है, लेकिन पिछले लगभग चार महीनों से चिकित्सकोंं की कमी होने से मरीजों को परेशान होना पड़ता था। इस कारण ओपीडी के बाहर भी लंबी कतारें देखने को मिलती थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App