सोलन आईटीआई में सालाना समारोह की धूम

By: Jul 16th, 2019 12:05 am

सोलन—राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में विश्व युवा कौशल दिवस व वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सुषमा शर्मा, सोलन नगरपालिका पार्षद, वार्ड नंबर-दो इस कायक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। वहीं शिव कुमार, प्रधानाचार्य, स्टेट आफ दि आर्ट राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धर्मपुर इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य चमन लाल तनवर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और प्रशिक्षणार्थियों को अपना कौशल विकास सुदृढ़  करने के लिए संदेश दिया। रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए प्रधानाचार्य ने बताया कि इस वर्ष विभिन्न इंजनियरिंग व नॉन इंजनियरिंग ट्रेडों के प्रशिक्षणार्थयों 80 प्रतिशत से अधिक प्रशिक्षणार्थयों का चयन देश व विदेश की नामी कंपनियों द्वारा रोजगार के लिए चयन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस कायक्रम का उद्देश्य युवाओं के कौशल की प्रतिभा को उजागर करना है। मुख्यातिथि सुषमा शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को लग्न से प्रशिक्षण ग्रहण करने का संदश दिया ताकि वे अपना व देश का भविष्य को उज्ज्वल कर सकें। वशिष्ठ अतिथि शिव कुमार ने कौशल विकास के महत्त्व के साथ-साथ साफ्ट स्किल के महत्त्व की ओर भी प्रशिक्षणार्थियों का ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि सुषमा शर्मा व वशिष्ठ अतिथि शिव कुमार ने वर्ष 2018 में विभिन्न व्यवसायों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को 97 प्रतिशत से अधिक हाजिर रहे प्रशिक्षणार्थियों को तथा बेटी बचाओ बेटी बचाओ, नुक्कड़ नाटक के प्रतिभागियों को और खेलकूद प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकीय औद्यौगिक प्रषिक्षण संस्थान सोलन तथा स्टेट आफ दि आर्ट राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान धर्मपुर के सभी कर्मचारी व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App