सोलन कालेज में गरजी एसएफआई

By: Jul 24th, 2019 12:05 am

सोलन—राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय सोलन की एसएफआई इकाई ने मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन चुनाव तथा महाविद्यालय से संबंधित समस्या को लेकर किया गया। यह जानकारी कैंपस सचिव राहुल ने दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव को बंद किया गया, तब से लेकर छात्रों के जनवादी अधिकारों को दबाने की कोशिश की जा रही है। कमेटी के अनुसार सभी शिक्षण संस्थानों में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव की बात की गई थी परंतु अभी तक 2013 से 19 तक उसे लागू नहीं किया गया। उच्च शिक्षा के अंदर रूसा जैसा सिस्टम लगाया गया जिसमें पेपर के बाद 45 दिनों के अंदर विद्यार्थियों के परिणामों को घोषित करने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तीन महीने से ज्यादा समय हो जाने पर भी प्रथम वर्ष के छात्रों का परिणाम घोषित नहीं किया गया है।  उधर बसों की कमी का भी सामना छात्र समुदाय को करना पड़ रहा है। एसएफआई ने प्रदर्शन के माध्यम से यह मांग की है कि सभी शिक्षण स्थानों में प्रत्येक छात्र संघ चुनाव करवाए जाएं तथा फर्स्ट ईयर के छात्रों का परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जाए और कालेज में अध्यापकों के रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। साथ ही छात्रों के लिए मुद्रिका बस की व्यवस्था भी की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App